अफसरों को दी 22 योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी
अधौरा में बीडीओ कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 19 अप्रैल को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के टोलों में विकास शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई। शिविर में योग्य लाभार्थियों को...

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के टोलों में लगेगा विकास शिविर योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की विधि के बारे में बताएंगे अफसर (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बीडीओ कुंदन कुमार ने आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की सफलता को लेकर अफसरों व कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को छह पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों पर शिविर लगेगा, जिसमें आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत पात्र लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्हें योजनाओं का लाभ कैसे और कहां से मिलेगा के बारे में भी बताया जाएगा। वैसे योग्य लाभुक को योजना का लाभ दिया जाएगा, जिन्हें लाभ नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया कि इस वर्ग के लोगों के विकास के लिए सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं को 100 प्रतिशत धरातल पर उतारने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बैठक में भाग ले रहे प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचल पदाधिकारी मो. जमशेद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौरव कुमार, जीविका के बीपीएम सहित अन्य अफसरों से कहा कि वह शिविर में भाग लेकर 22 योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी देंगे। बीडीओ ने बताया कि महादलित टोला में शिविर लगाकर उस बस्ती से योग्य व्यक्ति को राशन कार्ड, उज्जवला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई ग्राम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि, बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बुनियाद केन्द्र, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नली, मनरेगा जॉब कार्ड आदि योजनाओं से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को लाभान्वित किया जाएगा। फोटो- 17 अप्रैल भभुआ- 00 कैप्शन- अधौरा प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक करते बीडीओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।