Engineering College to Reopen Mess After Payment Issues with Vendor इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों का फिर शुरू होगा मेस, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsEngineering College to Reopen Mess After Payment Issues with Vendor

इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों का फिर शुरू होगा मेस

भगवानपुर के जैतपुर कला स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों के लिए मेस फिर से शुरू होने जा रहा है। वेंडर द्वारा भुगतान न मिलने पर मेस बंद कर दिया गया था, लेकिन चार-पांच दिनों में इसे फिर से चालू...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 21 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों का फिर शुरू होगा मेस

भोजन-नाश्ता का पैसा भुगतान नहीं करने पर हो गया था बंद वेंडर की ओर से चार-पांच दिनों में मेस चालू कर देने की उम्मीद भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के जैतपुर कला स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों के लिए फिर से मेस शुरू करने की पहल कॉलेज प्रशासन द्वारा शुरू की गई है। भोजन-नाश्ता करने के बाद पैसा भुगतान नहीं करने के कारण वेंडर ने मेस का संचालन बंद कर दिया था। लेकिन, इसे चार-पांच दिनों में फिर से चालू करा दिया जाएगा। इसकी पुष्टि महाविद्यालय के प्राचार्य ई. सुधीर कुमार ने की और बताया कि 108 रुपए में छात्रों को प्रतिदिन तीन बार भोजन-नाश्ता दिया जाता था।

लेकिन, छात्र भोजन-नाश्ता का पैसा जमा नहीं कर रहे थे। प्राचार्य ने बताया कि बच्चों की परेशानी को देखते हुए बंद मेस को चालू करने के लिए वेंडर द्वारा प्रक्रिया पूरी की गई है। चार-पांच दिनों में चालू हो जाएगा। बताया गया है कि इंजीनियरिंग कॉलेज का मेस बंद होने से छात्रों को जैतपुर कला बाजार या भगवानपुर के भोजनालय में भोजन करना पड़ रहा है। बताया गया है कि मेस में मीनू के अनुसार भोजन-नाश्ता देने का प्रबंध किया जाएगा। हरी सब्जियां, चावल, चपाती, भुंजिया, दाल, सलाद आदि चीजें छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाती है। भोजन की गुणवत्ता पर कॉलेज प्रबंधन की नजर रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।