Fire Devastates Wheat Fields in Multiple Villages Causing Significant Damage कई गांव के बधार में लगी आग, दो दिनों से मचा रही तांडव, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsFire Devastates Wheat Fields in Multiple Villages Causing Significant Damage

कई गांव के बधार में लगी आग, दो दिनों से मचा रही तांडव

भेरी, सलौंजा, दुगुथुआं, लसाढ़ी, परसियां गांव में आग लगने से गेहूं के ठंडल जल गए। किसानों को भारी नुकसान हुआ, जिसमें पिपरिया के किसान राजवंश सिंह को 90 हजार रुपए की क्षति हुई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 23 April 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
कई गांव के बधार में लगी आग, दो दिनों से मचा रही तांडव

भेरी, सलौंजा, दुगुथुआं, लसाढ़ी, परसियां गांव के बधार में बुधवार को लगी आग विरभानपुर, सिलौटा, गोई, एकौनी, पाढ़ी, किलनी, पिपरिया में मंगलवार को लगी थी (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। बुधवार को भेरी, सलौजा, दुगुथुआं, लसाढ़ी, परसियां आदि गांवों के सिवाना के गेहूं के ठंडल वाले खेतों में आग लगी। दुगुथुआ के किसान गुड्डू सिंह अपने गोदाम में भूसा भरवाकर रखे थे। आग की चपेट में आकर पूरा चारा जल गया। भूसा गोदाम से समाचार लिखे जाने तक धुआं निकल रहा था। इससे चांद-पौरा रोड में सलौंजा व लसाढी के बीच पथ से आने- जाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आग लगने की घटना होने से सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष के फोन पर फायर ब्रिगेड गाड़ी भिजवाने की सूचना लगातार आ रही है। बुधवार को जब इस बावत थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो बताया कि आज दो गाड़ियां थाना क्षेत्र में जहां-जहां आग लगी है, बुझाने का काम कर रही हैं। मंगलवार को विरभानपुर, सिलौटा, गोई, एकौनी, पाढ़ी, किलनी, पिपरिया इत्यादि गांवों के सिवाना में लगी आग से गेहूं के ठंडल जल गए। पिपरिया में किसान राजवंश सिंह अपने लहुरीबैरी सिवाना में स्थित गोदाम के पास 30 ट्रेलर गेहूं का भूसा रखे थे। वह आग से जलकर नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें 90 हजार रुपए की क्षति हुई है। मंगलवार को जिला से मंगाई गई चार फायर ब्रिगेड की गाड़ी जगह-जगह आग को बुझाने में दोपहर 12 बजे से ही लगी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।