सड़क दुर्घटनाओं में शिक्षक व छात्रा सहित चार लोग हुए घायल
भभुआ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। घायलों में शिक्षक अजय कुमार और छात्रा चांदनी कुमारी शामिल हैं। सभी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया...

सभी घायलों का सदर अस्पताल के इमरजेंवासी वार्ड में कराया इलाज घायलों में कुदरा, मोहनियां, भभुआ के शामिल, अस्पताल पहुंचे परिजन (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में शिक्षक व छात्रा सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ शहर के वार्ड नंबर 5 निवासी डॉ. नथुनी सिंह के 42 वर्षीय शिक्षक पुत्र अजय कुमार, मोहनियां थाना क्षेत्र के कैथिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की 20 वर्षीया छात्रा पुत्री चांदनी कुमारी, कुदरा के पोलू गुप्ता व मोहनियां के अमित गुप्ता शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा घाव की ड्रेसिंग कराने के बाद उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। बारे गांव के पास सीएनजी ऑटो व बाइक की टक्कर में गुरुवार को छात्रा चांदनी कुमारी घायल हो गई। वह मोहनियां से सीएनजी ऑटो से पढ़ने के लिए भभुआ आ रही थी। इसी दौरान वह बारे के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया जा रहा है। उधर, चेनारी थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक के पलट जाने से बाइक सवार शिक्षक अजय कुमार घायल हो गए। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वह चेनारी थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय सादोखर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वह सुबह में बाइक से विद्यालय जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।