Legal Action Against DJs During Ram Navami Procession in Bhabua पांच डीजे संचालक, 21 लाइसेंसधारी व सदस्यों पर केस दर्ज, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsLegal Action Against DJs During Ram Navami Procession in Bhabua

पांच डीजे संचालक, 21 लाइसेंसधारी व सदस्यों पर केस दर्ज

रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर की गई कार्रवाई रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर की गई कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 8 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
पांच डीजे संचालक, 21 लाइसेंसधारी व सदस्यों पर केस दर्ज

रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर की गई कार्रवाई भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामनवमी पर शहर में निकली शोभायात्रा के दौरान पकड़ाए पांच डीजे संचालक सहित 21 लाइसेंधारी व सदस्यों के खिलाफ नगर थाना में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने एफआईआर दर्ज करायी है। डीजे संचालक वाराणसी जिला के जनसा थाना के गोराई बाजार निवासी चन्दन कुमार केसरी पर दो डीजे पर दो, तीसरा केस यूपी के मऊ जिला के कोतवाली थाना के मिट्टी निवासी पंकज भारद्वाज, खुशी डीजे मोहनियों के योगेश कुमार व भभुआ वार्ड 19 के राजन डीजे संचालक राजन कुमार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इनके अलावा शहर के शिवाजी गु्रप के लाइसेंसधारी व सदस्य कमश वार्ड 3 के राहुल कुमार पटेल, वीआईपी कालोनी के विकास कुमार, सौरफ कुमार पटेल, औराइयादेई के रंजन कुमार सिंह व हिमाशु कुमार शहर के अन्य ग्रुप के कसेर के अजय कुमार, वार्ड 17 के अजित कुमार, मनोज कुमार, किसन कुमार, वार्ड 21 के सन्नी कुमार, विकास कुमार तिवारी, नचिकेता कुमार, भगवान लाल गुप्ता, अमीत कुमार, रौशन कुमार व मनीष कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।