Road Construction Connects MNREGA and CLF Buildings Eases Access सड़क निर्माण से मनरेगा व सीएलएफ भवन आवागमन हुआ आसान, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsRoad Construction Connects MNREGA and CLF Buildings Eases Access

सड़क निर्माण से मनरेगा व सीएलएफ भवन आवागमन हुआ आसान

पेज चार की खबर पेज चार की खबर सड़क निर्माण से मनरेगा व सीएलएफ भवन आवागमन हुआ आसान दोनों सरकारी भवनों को आपस

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 25 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण से मनरेगा व सीएलएफ भवन आवागमन हुआ आसान

पेज चार की खबर सड़क निर्माण से मनरेगा व सीएलएफ भवन आवागमन हुआ आसान दोनों सरकारी भवनों को आपस में जोड़ने के लिए ढलाई सड़क का कराया गया निर्माण पहले दोनों सरकारी भवनो के बीच में पांच फीट का गहरा एक नाला था भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत मनरेगा भवन और जीविका परियोजना के सीएलएफ भवन में लोगों को आने जाने की समस्या इस बरसात के मौसम में नहीं होगी। क्योंकि पंचायत की योजना द्वारा दोनों सरकारी भवनों को आपस में जोड़ने के लिए ढलाई सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। बताया जाता है कि पहले दोनों सरकारी भवन के बीच में 5 फीट गहरा एक नाला था।

जिसमें बरसात का पानी बहने के कारण कीचड़ होने से वाहनों का आना-जाना जहां मुश्किल हो जाता था। वही लोग भी एक दूसरे भवन पर नहीं आ जा पाते थे। विशेष कर से बरसात के मौसम में मनरेगा भवन पर मजदूरो और सीएलएफ भवन पर महिलाओं की बैठक जब होती थी। बैठक में आए हुए दर्जनों लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। लेकिन बरसात शुरू होने से पहले नाला में मिट्टी भरकर उसके ऊपर गिट्टी और सीमेंट का ढलाई सड़क का निर्माण हो जाने से इस वर्ष उक्त दोनों सरकारी भवनों पर अब आवागमन करने में परेशानी की समस्या समाप्त हो गई है। जिसका दोनों विभागों के अधिकारियों के अलावा आमजनों को भी आने-जाने की सुविधा मिलेगी। सोनम और गोपी ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से दोनों सरकारी भवन में मनरेगा और जीविका दोनों विभागों के अधिकारियों की नियमित उपस्थित बढ़ जाएगी। फोटो परिचय 25-भभुआ-08-भगवानपुर मनरेगा व सीएलएफ भवन सड़क निर्माण से आपस में जुड़ा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।