Sadar Hospital s Digital X-Ray Machine Malfunctions for 25 Hours Patients Left Disappointed सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन 25धंटे रहा ठप,मरीज लौटे, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSadar Hospital s Digital X-Ray Machine Malfunctions for 25 Hours Patients Left Disappointed

सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन 25धंटे रहा ठप,मरीज लौटे

पेज तीन की लीड खबर पेज तीन की लीड खबर सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन 25धंटे रहा ठप,मरीज लौटे शनिवार व रविवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 25 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन 25धंटे रहा ठप,मरीज लौटे

पेज तीन की लीड खबर सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन 25धंटे रहा ठप,मरीज लौटे शनिवार व रविवार को ग्यारह बजे तक दर्जनो मरीजो का नही हो सका एक्सरे मशीन खराब रहने से मरीजो को बाहर में अधिक पैसा देकर कराना पड़ा एक्सरे भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन खराब रहने से 25धंटे तक काम नही हो सका,जिससे दर्जनो मरीज निराश लौटे गए। सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन वीते शनिवार की सुबह दस बजे लेकर रविवार की सुबह ग्यारह बजे तक खराब रहा,जिसके कारण दर्जनो मरीज बिना एक्सरे कराए निराश लौट गए। सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन खराब रहने से मरीजो को बाहर बाजार में अधिक पैसा देकर डिजिटल एक्सरे 400से 500रुपया देकर कराना पड़ा।

रविवार की सुबह सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन खराब रहने से आधा दर्जन मरीज लौट गए। सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे कराने आए मारपीट की घटना में घायल महेन्द्र प्रजापति जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी ने कहा एक्सरे मशीन खराब है,जिसके कारण बाहर जाकर कराना पडे़गा। वही जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुअर निवासी रवि राम का मारपीट की घटना में पैर टुट गया है,जो सदर अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज कराकर एक्सरे कराने पहुंचे तो मशीन खराब पाया गया। जिसके कारण घायल रवि राम को भभुआ शहर के एक केन्द्र में 400रुपया देकर डिजिटल एक्सरे कराना पड़ा। इसके अलावे भगवानपुर के बीरबल प्रसाद व जगदीशपुर के भोला कुमार सहित अन्य भी सदर अस्पताल एक्सरे कराने रविवार को पहुंचे थे ,लेकिन एक्सरे मशीन खराब रहने से नही हो सका। हालांकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा पटना से इंजिनियर बुलाकर रविवार को ग्यारह बजे सुबह तक डिजिटल एक्सरे मशीन व प्रिर्टर में आयी टेक्निकल खराबी को ठीक कर लिया गया। सदर अस्पताल में प्रतिदिन 70से 80मरीजो का होता हैं एक्सरे भभुआ। जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित डिजिटल एक्सरे मशीन से प्रतिदिन 70से 80मरीजो का एक्सरे किया जाता है। जबकि रविवार को भी ओपीडी सेवा बंद रहने के बावजूद भी इमरजेंसी में आने वाले कम से कम 25मरीजो का सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे किया जाता है। लेकिन सदर अस्पताल का डिजिटल एक्सरे मशीन खराब रहने से शनिवार की दस बजे सुबह से लेकर रविवार को ग्यारह बजे सुबह तक कम से कम 90से 100मरीजो का एक्सरे नही हो सका। जिसके कारण मरीजो को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ी। हि.प्र. पांच प्रखण्डो के भी मरीज आते हैं डिजिटल एक्सरे कराने भभुआ। जिले के भभुआ अनुमण्डल के अन्य प्रखण्डो के मरीज भी डिजिटल एक्सरे कराने सदर अस्पताल आते है। जिसमें भगवानपुर, रामपुर,अधौरा,चैनपुर व चांद पीएचसी के मरीज डिजिटल एक्सरे कराने के लिए भभुआ सदर अस्पताल आते है। जिले के अन्य पीएचसी में साधारण एक्सरे मशीन में साफ पिक्चर नही आने से डाक्टर भी सलाह देते है कि डिजिटल एक्सरे कराने के लिए सदर अस्पताल जाइए। वही जिले के विभिन्न प्रखण्डो से गम्भीर स्थिति में रेफर घटनात्मक मरीजो का सदर अस्पताल के डिजिटल एक्सरे मशीन में एक्सरे किया जाता है। जिसके आधार पर मरीजो का इलाज डाक्टर करते है। हि.प्र. कोट वीते शनिवार से सदर अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन खराब रहने से काम बंद रहा। पटना से इंजिनियर बुलाकर रविवार को डिजिटल मशीन व प्रिर्टर में आयी टेक्निकल खराबी को ठीक करा लिया गया है, अब मरीजो को सेवा दी जा रही है। डा.विनोद कुमार सिंह,उपाधीक्षक,सदर अस्पताल फोटो परिचय 25-भभुआ-03-सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित डिजिटल एक्सरे मशीन खराब रहने से रविवार की सुबह निराश बैठे मरीज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।