पुआल हटाने के सवाल पर दो पक्षों में हुई मारपीट
भगवानपुर के परमालपुर गांव में सोमवार को पुआल हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस झगड़े में दो लोग, शिवमूरत पाल और पार्वती देवी घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल में...

दो घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया जा रहा इलाज भगवानपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव में पुआल हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच सोमवार को मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव निवासी कुमार पाल के पुत्र शिवमूरत पाल, मुन्ना पाल की पत्नी पार्वती देवी शामिल हैं। सदर अस्पताल में पहुंचे घायलों ने बताया कि वह अपनी जमीन में पुआल रखे हुए थे। लेकिन, दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा कहा जा रहा था कि पुआल उनकी जमीन में है।
इसी बात को लेकर बहस होने लगी और देखते ही देखते मारपीट करने लगे। घायलों ने बताया कि जब उनका विरोध किया गया तो 10 से अधिक लोग आए और लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। उसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा ह।ै इस मामले में घायल द्वारा थाने को भी सूचना दी गई है। फोटो- 05 मई भभुआ- 11 कैप्शन- मारपीट की के बाद सोमवार को सदर अस्पताल में व्हील चेयर पर बैठा घायल वृद्ध।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।