Woman Files Case Against Six for Extortion and Death Threats in Bhabua बदमाशों ने फायरिंग कर मचाई दहशत, गोली व मैगजिन बरामद, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWoman Files Case Against Six for Extortion and Death Threats in Bhabua

बदमाशों ने फायरिंग कर मचाई दहशत, गोली व मैगजिन बरामद

भभुआ में एक महिला ने नगर थाने में दो नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बदमाशों ने महिला और उसकी बेटी को मारने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। घटना के समय महिला के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 17 April 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने फायरिंग कर मचाई दहशत, गोली व मैगजिन बरामद

महिला ने नगर थाना में दो नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा बदमाशों ने पांच लाख मांगी थी रंगदारी, नहीं देने पर मां-बेटी की हत्या की दी थी धमकी (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 11 में एक महिला के दरवाजे पर बुधवार की रात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। गोली की आवाज सुन जब लोग शोर मचाते पहुंचे तो बदमाश भाग गए। लेकिन, भागने के दौरान पिस्टल की पांच गोली व मैगजिन गिर गई, जिसे सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया। यह घटना तब हुई जब पीड़िता के परिजन व मुहल्ले के लोग उसकी बेटी का तिलक चढ़ाने चांद थाना क्षेत्र के बहदुरा में गए थे। मामले में वार्ड 11 के निवासी अमरनाथ सिंह की पत्नी गुड़िया देवी ने नगर थाना में दो नामजद सहित छह बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा है कि बदमाशों ने पहले पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर मां-बेटी की हत्या करने की धमकी दी थी। जब परिजन व मुहल्ले के लोग तिलक चढ़ाने गए, तब नो बजे रात में सिकठी निवासी राजलाल के बेटों पियुष पटेल एवं प्रिंस पटेल सिकठी आठ-दस अपराधियों के साथ दरवाजे के पास पूरब तरफ से फायरिंग करने लगे। 18 अप्रैल को बेटी की शादी है। उसे आशंका है कि उस दिन भी बदमाश किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में रहेंगे। नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।