बांका : एसपी के आदेश पर पुलिस जवानों को प्रतिदिन कराया जा रहा पीटी व्यायाम
बांका जिले में पुलिसकर्मियों की फिटनेस को बेहतर बनाने के लिए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर प्रतिदिन पीटी (फिजिकल ट्रेनिंग) का अभ्यास शुरू किया गया है। इससे जवानों की कार्यक्षमता, अनुशासन और...

बांका। जिले में पुलिसकर्मियों की फिटनेस और अनुशासन को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एक अहम पहल की गई है। अब जिले के सभी थानों और पुलिस लाइन के पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को प्रतिदिन पीटी (फिजिकल ट्रेनिंग) व्यायाम कराया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त और मानसिक रूप से सतर्क बनाए रखना है, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक कुशलता से कर सकें। हर सुबह निर्धारित समय पर जवानों को मैदान में बुलाकर पीटी कराया जाता है, जिसमें दौड़, स्ट्रेचिंग, योग और अन्य शारीरिक गतिविधियाँ शामिल हैं। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि “एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। पुलिस बल को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होता है, ऐसे में उनकी शारीरिक फिटनेस सर्वोपरि है।” उन्होंने यह भी बताया कि यह अभ्यास न केवल जवानों की कार्यक्षमता बढ़ाएगा बल्कि अनुशासन और एकजुटता की भावना को भी प्रबल करेगा। पुलिसकर्मियों ने भी इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि नियमित व्यायाम से उन्हें ताजगी और ऊर्जा मिल रही है, जिससे ड्यूटी में भी सकारात्मक असर दिख रहा है। यह कदम पुलिस प्रशासन की सतर्कता और जनसेवा के प्रति गंभीरता को दर्शाता है, जो पूरे जिले में सराहना का विषय बन गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।