Ring Road Project Delayed in Moradabad Environmental Concerns and Land Acquisition Issues रिंग रोड: बारिश और किसानों के विरोध ने प्रभावित की काम की गति, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRing Road Project Delayed in Moradabad Environmental Concerns and Land Acquisition Issues

रिंग रोड: बारिश और किसानों के विरोध ने प्रभावित की काम की गति

Moradabad News - शहर को जाम, प्रदूषण और असुरक्षा से बचाने के लिए रिंग रोड का निर्माण समय पर पूरा नहीं हो सका। किसानों द्वारा जमीन देने में देरी और बारिश के कारण काम में रुकावट आई। अब यह परियोजना फरवरी 2026 में पूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 16 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
रिंग रोड: बारिश और किसानों के विरोध ने प्रभावित की काम की गति

शहर को बेहिसाब जाम से बचाने, पर्यावरण प्रदूषण कम करने और विभिन्न तरह की असुरक्षा से बचाने वाले रिंग रोड के समयबद्ध निर्माण में कई रुकावटें सामने आईं हैं। कहीं, मौसम ने खलल डाला तो कुछ किसानों ने अधिग्रहण की जमीन देने में अवरोध खड़ा कर दिया। इस वजह से कार्यदाई संस्था को इसके निर्माण की अवधि बढ़ानी पड़ी। यह कार्य फरवरी 2026 में पूरा होगा। एनएच-9 पर 33 किमी लंबा रिंग रोड शहर की रफ्तार और पहचान देने की संकल्पना के आधार पर स्वीकृत किया गया। अभी मुरादाबाद सिटी पर्यावरण प्रदूषण के शीर्ष पर रहता है। शहर में जाम, यात्री सुरक्षा सहित कई ऐसे मुद्दों पर मंथन के बाद इस परियोजना को मंजूरी दी गई। मंडलायुक्त ने शासन की मंशा के अनुरूप शहर को मॉडल और व्यवस्थित बनाने के लिए इस परियोजना पर मुहर लगवाई।

साल 2023 में स्वीकृत हुई परियोजना को इसी साल के सितंबर माह तक पूरा करना था। मगर निर्माण एजेंसी की सुस्ती की वजह से कार्य पिछड़ता जा रहा है। अब 2026 में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एनएचएआई का मानना है कि एनएच-9 पर 33 किमी लंबा रिंग रोड शहर की रफ्तार और पहचान दोनों बढ़ाएगा। यह दिल्ली रोड से शुरू होकर रामगंगा पार कर रामपुर रोड से जीरो प्वाइंट पर जुड़ेगा। दिल्ली रोड, रामपुर रोड, कांठ रोड और काशीपुर मार्ग जैसे प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाले इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन बढ़ा दी गई है।

वर्जन

---

बारिश की वजह से दो से तीन महीने काम रुक गया। कुछ किसानों ने जमीन देने में कुछ रुकावट पैदा की। इस वजह से काम की मियाद बढ़ाई गई है। यह शहर के लिए अहम प्रोजेक्ट है। सैलानियों को इससे बहुत राहत मिलेगी। यह रिंग रोड शहर में वाहनों का दबाव कम कर देगा। इसके शुरू होने के बाद शहर में वही वाहन जाएंगे, जिन्हें जाना है। नहीं तो नैनीताल, ठाकुरद्वारा और हरिद्वार रूट के वाहन शहर में प्रवेश करते हैं।

अरविंद कुमार, पीडी, एनएचआई मुरादाबाद परिक्षेत्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।