अलीगढ़ मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत, दो घायल
Amroha News - हसनपुर। अलीगढ़ मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने नगर में निजी चिकित्सक के यहा

अलीगढ़ मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने नगर में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। मंगलवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा निवासी लोकेश पुत्र झाऊमल बाइक से अपनी रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। उधर, सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव कनेटा निवासी सर्वेश रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक गंगा एक्सप्रेसवे के पास गांव रुस्तमपुर व मंगरौला के बीच पहुंची कि आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने घायलों को निजी एंबुलेंस से नगर में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। अभी इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।