बस में सवारी बैठाने को लेकर परिचालक के साथ मारपीट
बस में सवारी बैठाने को लेकर परिचालक के साथ मारपीट ग्रेटर नोएडा। संवाददाता परी चौक

बस में सवारी बैठाने को लेकर परिचालक के साथ मारपीट ग्रेटर नोएडा। संवाददाता
परी चौक पर बस में सवारी बैठाने को लेकर परिचालक के साथ मारपीट की गई। प्राइवेट बस चलने वाले लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस के परिचालक दीपक ने पुलिस से शिकायत की कि वह मंगलवार को परी चौक पर बस में सवारी बैठा रहा था। इसी बीच प्राइवेट बस चलाने वाले तीन लोगों ने सवारी बैठाने को लेकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने बस में अंदर घुसकर उसे बुरी तरह पीटा। मारपीट में पीड़ित को चोटें आईं। पीड़ित ने पुलिस से घटना की शिकायत की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।