भागीरथ महोत्सव मेला 2025: राजस्थानी गायिकाओं ने समां बांधा
भागीरथ महोत्सव मेला 2025: राजस्थानी गायिकाओं ने समां बांधाभागीरथ महोत्सव मेला 2025: राजस्थानी गायिकाओं ने समां बांधाभागीरथ महोत्सव मेला 2025: राजस्थान

हरिद्वार। दशहरा मैदान पीठ बाजार भेल में आयोजित ऐतिहासिक भागीरथ महोत्सव में राजस्थानी गायिकाओं ने अपने गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वालापुर के आशुतोष चक्रपाणी, अन्नू मेहता, सुनील पाण्डेय और हितेश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राजस्थानी गायिकाओं ने अपने गीतों से समां बांध दिया। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों ने डांस प्रतियोगिता, ड्राइंग कम्पटीशन, बाडी बिल्डिंग शो और मातृशक्ति के लिए कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे। आयोजन समिति के सदस्य अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि 20 अप्रैल को भोजपुरी गायिका राधा श्रीवास्तव का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।