North Central Railway Cracks Down on Ticketless Travel in Prayagraj रेलवे ने 61 यात्रियों से 40,500 रुपये जुर्माना वसूला, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNorth Central Railway Cracks Down on Ticketless Travel in Prayagraj

रेलवे ने 61 यात्रियों से 40,500 रुपये जुर्माना वसूला

Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने बिना टिकट यात्रा पर शिकंजा कसा। चेकिंग के दौरान 61 यात्रियों पर कार्रवाई की गई और 40,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 16 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे ने 61 यात्रियों से 40,500 रुपये जुर्माना वसूला

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने बिना टिकट यात्रा पर शिकंजा कसा। बुधवार को बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। प्रयागराज-कानपुर रेलखंड पर भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस और छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जांच के दौरान कुल 61 यात्रियों पर कार्रवाई की गई। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता और उनकी टीम ने बिना टिकट यात्रा, अनियमित टिकट, अवैध वेंडिंग, धूम्रपान और गंदगी फैलाने जैसी गतिविधियों में लिप्त यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान 56 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, जिनसे मौके पर ही 39 हजार रुपये रुपये का जुर्माना वसूला गया। कुल मिलाकर इस चेकिंग में 61 यात्रियों से 40,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। ताकि यात्रियों में नियमों के पालन को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।