Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHealth Camp Organized by CHC Angada and Usha Martin University 254 Patients Screened
स्वास्थ्य शिविर में 254 मरीजों की जांच
अनगड़ा में सीएचसी और उषा मार्टिन विवि ने मिलकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 254 मरीजों की बीपी, शुगर, ऊंचाई, वजन, दंत रोग, और नेत्र रोग की जांच की गई। साथ ही, मुख कैंसर की जागरूकता और जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 April 2025 05:55 PM

अनगड़ा, प्रतिनिधि। सीएचसी अनगड़ा एवं उषा मार्टिन विवि के संयुक्त तत्वाधान में विवि परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बीपी, शुगर, ऊंचाई, वजन, दंत रोगी एवं नेत्र रोग से संबंधित 254 मरीजों की जांच की गईं। शिविर में मुख कैंसर को लेकर जागरूक करते हुए कैंसर की जांच भी की गई। जांच दल में सीएचसी के डेंटल ऑफिसर डॉ स्वाति कुमार, डॉ शिखा एक्का, निशा कुमारी, शकुंतला, नीलिमा, लीना बारला शामिल थे। शिविर के सफल आयोजन में विवि के आमिर सुहैल, जया नूतन सुरिन, एवं श्रद्धा अल्का सोरेन का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।