Congress Accuses BJP of Distracting Public from Key Issues with National Herald Case नेशनल हेराल्ड पर गुमराह कर रही भाजपा : अविनाश, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCongress Accuses BJP of Distracting Public from Key Issues with National Herald Case

नेशनल हेराल्ड पर गुमराह कर रही भाजपा : अविनाश

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि भाजपा महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नेशनल हेराल्ड मामला उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी द्वारा सोनिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 21 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल हेराल्ड पर गुमराह कर रही भाजपा : अविनाश

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी समेत मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने और गुमराह करने के लिए भाजपा नेशनल हेराल्ड का मामला उठा रही है। भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाने की लगातार कोशिश कर रही है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि पहली बार मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप ऐसे मामले में लगाए जा रहे हैं, जिसमें एक भी पैसा या संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई है! बैलेंस शीट को कर्जमुक्त बनाने के लिए कर्ज को इक्विटी में बदला जाता है। यह एक आम प्रथा है और पूरी तरह से कानूनी है। जब पैसा ही नहीं है, तो लॉन्ड्रिंग कहां है? स्वतंत्रता संग्राम को तोड़-मरोड़ कर पेश करना और देश की विरासत का अपमान भाजपा की विचारधारा का हिस्सा है। दागी नेताओं की वाशिंग मशीन में लॉन्ड्रिंग कर भाजपा अपने पास रख लेती है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर तथाकथित आरोप पत्र कुछ और नहीं, बल्कि विशुद्ध राजनीतिक षड्यंत्र है। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, डॉ. मदन मोहन झा, पूनम पांडेय, तौकीर आलम , जितेंद्र गुप्ता, राजेश राठौड़ आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।