Barsoi Police Seizes 100 5 Liters of English Liquor in Major Bust कटिहार : बारसोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 100 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBarsoi Police Seizes 100 5 Liters of English Liquor in Major Bust

कटिहार : बारसोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 100 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बारसोई पुलिस ने रविवार रात बलरामपुर मुख्य सड़क पर एक चार पहिया वाहन की जांच के दौरान 100.5 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। वाहन में 134 बोतलें मिलीं। शराब तस्कर अजित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 21 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : बारसोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 100 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी रविवार देर रात थाना क्षेत्र बारसोई बलरामपुर मुख्य सड़क दयेचंद गेट में पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहें चार पहिया वाहन से चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन से तस्करी के लिए ले जा रहे बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान जब चारपहिया वाहन को सर्च किया गया तो उसमें से अलग-अलग ब्रांड के 750 एमएल का 134 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। कुल 100.5 लीटर शराब जब्त किया गया है। इसके अलावे फोर्ड वाहन सहित चालक की पहचान अजित कुमार टीका पट्टी पूर्णिया का रहने वाला हैं। गश्ती दल में एसआई अनिल कुमार, पीएसआई मनोहर कुमार, एएसआई राजनारायण यादव शामिल थें। बारसोई थाना में मध्य निषेध एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है। गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।