Special Budget Meeting Presents Estimated Profit of 1 Crore for 2025-26 जेसीबी किराए में मिली रकम पर ईओ नहीं दे सके जवाब, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSpecial Budget Meeting Presents Estimated Profit of 1 Crore for 2025-26

जेसीबी किराए में मिली रकम पर ईओ नहीं दे सके जवाब

Hardoi News - सांडी नगर पालिका की विशेष बजट बैठक में ईओ जयप्रकाश यादव ने 2025-26 के लिए 39 करोड़ 37 लाख की आय और 38 करोड़ 36 लाख के व्यय का लेखा जोखा पेश किया। सभासद शहनाज बानो ने जेसीबी किराए से मिली मामूली आय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 21 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
जेसीबी किराए में मिली रकम पर ईओ नहीं दे सके जवाब

सांडी। विशेष बजट में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए ईओ की ओर से सदन में करीब एक करोड़ के लाभ प्रस्तुत करते हुए ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। एक महिला सभासद ने बीते वित्तीय वर्ष में जेसीबी किराए में मिली मामूली रकम पर सवाल उठाया तो ईओ जवाब नही दें सके। सर्वसम्मति से बजट पारित कर दिया गया। सोमवार को नगर पालिका सभागार में चेयरमैन रामजी गुप्त की अध्यक्षता में विशेष बजट बैठक का संचालन ईओ जयप्रकाश यादव ने किया। ईओ ने सदन में आगामी वित्तीय वर्ष यानी 2025-26 में अनुमानित आय 39 करोड़ 37 लाख 64 हजार 620 रुपए और अनुमानित व्यय 38 करोड़ 36 लाख 14 हजार 740 रुपए प्रस्तुत करते हुए करीब 1 करोड़ 1 लाख 49 हजार 824 रुपए लाभ का बजट प्रस्तुत किए। सभासद शहनाज बानो की ओर से बीते वित्तीय वर्ष में पेश बजट में जेसीबी किराए में अनुमानित आय 42 लाख 53 हजार 50 रुपए के सापेक्ष तमाम निर्माण में प्रयोग के बावजूद महज 18 सौ रुपए आय होने पर सवाल उठाए गए। इस पर ईओ की ओर से इतनी ही आमदनी होने की बात कहकर मामले को टाल दिया गया। राज्य वित्त और पन्द्रवे वित्त से मिलने वाली शासकीय धनराशि से पेयजल, सड़क, रोशनी समेत नगर विकास की तमाम योजनाओं पर सभासदों ने प्रस्ताव दिए। मौके पर सभासद अंजली, आरती, शकील बानो, राजकिशोर, गगनदीप, पीयूष पाठक, मुफीद खां रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।