Farmer Electrocuted by Broken Power Line While Collecting Hay भूसा जमा करते समय तार टूटकर गिरने से किसान झुलसा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmer Electrocuted by Broken Power Line While Collecting Hay

भूसा जमा करते समय तार टूटकर गिरने से किसान झुलसा

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन का जर्जर तार भूसा जमा करते समय किसान पर टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आकर किसान झुलस गया। निजी

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 21 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
भूसा जमा करते समय तार टूटकर गिरने से किसान झुलसा

खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन का जर्जर तार भूसा जमा करते समय किसान पर टूटकर गिर गया। करंट की चपेट में आकर किसान झुलस गया। निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर निवासी पीतम सिंह पुत्र मान सिंह सोमवार दोपहर खेत में भूसा जमा कर रहे थे। इस दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया, चपेट में आकर पीतम सिंह झुलस गया। परिजनों ने आनन-फानन पीतम को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। पीतम के बेटे गौरव ने बताया कि जर्जर विद्युत लाइन को बदलवाने की मांग को लेकर कई बार विद्युत अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। आलम यह है कि जगह-जगह जर्जर विद्युत लाइन के तार पेड़ों से बंधे हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।