एलयूः छात्रों ने पुस्तकालय का समय बढ़ाने की मांग उठाई
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने टैगोर और साइबर लाइब्रेरी के समय अवधि बढ़ाने के लिए प्रदर्शन किया। छात्र नेता शुभम खरवार के नेतृत्व में छात्रों ने मांग पत्र मानद पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. केया पांडेय को...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 06:35 PM

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में टैगोर लाइब्रेरी और साइबर लाइब्रेरी की समय अवधि को बढ़ाने के लिए छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्र नेता शुभम खरवार की अगुवाई में छात्रों ने अपना मांग पत्र मानद पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. केया पांडेय को सौंपा। इस दौरान छात्रों ने स्वयं की पुस्तक टैगोर लाइब्रेरी में ले जाने, शौचालय की सफाई और शोध छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए विरोध भी जताया। प्रदर्शन में मुख्य तौर से तौकील गाजी, प्रेम प्रकाश, वरुण, अमितेश, अनादि अन्नू समेत तमाम छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।