China Prepares Counteraction Against US Sanctions on Hong Kong Officials हांगकांग के मुद्दे पर चीन अमेरिकी अधिकारियों पर लगाएगा प्रतिबंध, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChina Prepares Counteraction Against US Sanctions on Hong Kong Officials

हांगकांग के मुद्दे पर चीन अमेरिकी अधिकारियों पर लगाएगा प्रतिबंध

हांगकांग के मुद्दे पर अमेरिका द्वारा चीन और हांगकांग के छह अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, चीन ने अमेरिकी अधिकारियों, सांसदों और एनजीओ नेताओं पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी की है। चीन का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
हांगकांग के मुद्दे पर चीन अमेरिकी अधिकारियों पर लगाएगा प्रतिबंध

हांगकांग, एजेंसी। हांगकांग के मुद्दे पर अमेरिका की ओर से चीन और हांगकांग के छह अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद चीन जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। चीन अमेरिकी अधिकारियों, सांसदों और गैर सरकारी संगठनों के नेताओं पर प्रतिबंध लगाएगा। चीन का कहना है कि इन्होंने हांगकांग के मुद्दे पर खराब प्रदर्शन किया। बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि अमेरिका ने हांगकांग के मामलों में गंभीर रूप से हस्तक्षेप किया है और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का उल्लंघन किया है। गुओ ने कहा, ‘चीन ने हांगकांग से संबंधित मुद्दों पर खराब प्रदर्शन करने वाले अमेरिकी कांग्रेसियों, अधिकारियों और एनजीओ नेताओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई विदेशी प्रतिबंध विरोधी कानून के अनुसार ही की जाएगी। उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी कि किस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। गुओ ने हांगकांग के बारे में भी चेतावनी जारी की और कहा कि दक्षिणी चीनी शहर के मामले अमेरिकी हस्तक्षेप के अधीन नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।