श्री साईं इंस्टीट्यूट में महिलाओं के स्तन कैंसर की जांच की।
जसपुर। बुधवार को महुआडाबरा के श्री साईं इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में जांच शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर की जांच की गई।

जसपुर। बुधवार को महुआडाबरा के श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में जांच शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर की जांच की गई। बीएससी नर्सिंग की छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के आसपास के गांवों में घर-घर जाकर महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में बताया। शिविर में जांच कराने को प्रेरित किया। डॉ. अदिति शर्मा एवं डॉ. जूबि ने छात्राओं एवं महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षण, इसकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी। महिलाओं के स्तन कैंसर की आधुनिक मशीन से जांच की गई। यहां चेयरमैन राजकुमार सिंह, निदेशक अवनीश चौहान, उपप्राचार्य अलशिबा लारेंस, प्रतिभा, साक्षी, नेहा, रेनू, खुशबू, हिमांशु, नदीम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।