Basic Amenities Crisis in Bhagalpur s Mundichak Wards 36 37 Water Supply and Road Issues Persist बोले भागलपुर: वार्ड 36 और 37 में पेयजल की समस्या का हो समाधान , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBasic Amenities Crisis in Bhagalpur s Mundichak Wards 36 37 Water Supply and Road Issues Persist

बोले भागलपुर: वार्ड 36 और 37 में पेयजल की समस्या का हो समाधान

भागलपुर नगर निगम के मुन्दीचक वार्ड नंबर 36 और 37 में जन सुविधाओं की कमी है। जलसंकट और जर्जर सड़कों के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। पार्षदों ने समस्या समाधान के लिए नगर निगम से मदद मांगी है, लेकिन कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
बोले भागलपुर: वार्ड 36 और 37 में पेयजल की समस्या का हो समाधान

भागलपुर नगर निगम के मुन्दीचक वार्ड नंबर 36 एवं 37 में जन सुविधाओं की काफी है। शहर के बीचोंबीच स्थित इस मोहल्ले और आसपास के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। एक बड़ी आबादी होने के बावजूद इस इलाके के लोगों को अच्छी सड़क तक नसीब नहीं हो पा रही है। इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के तिलकामांझी, घंटाघर, आदमपुर, खंजरपुर और मुख्य बाजार समेत कई इलाकों से दक्षिणी क्षेत्र जाने के लिए एनसी चटर्जी रोड मुन्दीचक मुख्य मार्ग है। वार्ड 36 की पार्षद बबीता देवी ने बताया कि काफी दिनों से जलसंकट की समस्या से दोनों वार्ड की जनता जूझ रही है। इसको लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी लोगों को जलापूर्ति की समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। मुन्दीचक गढ़ैया के पास किया गया नया डीप बोरिंग पिछले तीन वर्षों से बंद पड़ा है। बाजार से सटा एवं व्यस्ततम सड़कों में शामिल एनसी चटर्जी रोड और मुन्दीचक मोहल्ला की जर्जर सड़क और नाला लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। उन्होंने बताया कि भोलानाथ पुल फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के कारण पानी की पाइपलाइन कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो जाने से पिछले कई महीनों से जलापूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गई है।

वार्ड 37 के पार्षद अमित कुमार ट्विंकल ने बताया कि जल्द ही सड़क और नाला समेत कई योजनोओं पर काम शुरू होना है। भोलानाथ पुल फ्लाई ओवर निर्माण से क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन को जोड़ दिया गया है। जल्द ही जलापूर्ति भी शुरू हो जाएगी। साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए नगर निगम से अतिरिक्त सफाईकर्मियों की मांग की गई है। जिससे समय पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया जा सके। एनसी रोड समेत डॉ. आर बाखला गली डिक्शन रोड, हथिया नाला भीखनपुर, नया टोला, नेत्रहीन विद्यालय झुग्गी बस्ती, इमामबाड़ा में सड़क नाला निर्माण का प्राक्कलन तैयार हो चुका है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के अलावा आम नागरिकों को भी जागरूक होना आवश्यक है। नगर निगम के सफाई कर्मियों के आने के पूर्व ही लोगों को अपने घर का कूड़ा डस्बिन या निश्चित जगह पर फेंकना चाहिए। जिससे कचरा उठाने वाले उठाकर ले जा सकें।

स्थानीय नागरिक गणेश साह ने बताया कि दुकान के पास ट्रांसफार्मर लगा है। जिससे हमेशा करेंट स्पार्किंग होता रहता है और भय बना रहता है। वहीं मुन्ना मंडल ने बताया कि पास के ही शीतला स्थान में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाते वक्त कनेक्शन को डोमेस्टिक की जगह कॉमर्शियल कर दिया गया है, जिससे परेशानी बढ़ गई है। यह कोई व्यावसायिक मंदिर या संस्थान नहीं है, बल्कि मंदिर की व्यवस्था व्यक्तिगत एवं स्थानीय लोगों की मदद से संचालित होता है। ऐसे में व्यावसायिक मीटर लगाए जाने से बिल भी अधिक लगता है। इसको लेकर बिजली कार्यालय में कई बार आवेदन देने के बाद भी सुधार नहीं हुआ। राजेश मंडल ने बताया कि मिनी मार्केट से मेंटेनेंस के नाम पर कुछ भी प्राप्त नहीं होता है। इसके अध्यक्ष सदर एसडीओ होते हैं। मिनी मार्केट के पास लगने वाले जाम और कूड़े के ढेर की सफाई के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के साथ इस मार्ग से आवागमन करने वालों को परेशानी नहीं हो। वहीं अभिजीत बनर्जी ने बताया कि वार्ड 37 में सप्लाई पानी की नियमित आपूर्ति की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे खासकर गर्मी के दिनों में लोगों को पानी की समस्या नहीं हो। कई लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण, जाम हो चुके नाला की उड़ाही, नाला की नियमित सफाई, कूड़ा उठाव, फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान करना आवश्यक है। जिसके लिए जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, सभी जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आम जनता को भी सहयोगी बनना पड़ेगा। नगर निगम द्वारा फागिंग, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की जरूरत है। इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस गश्ती दल द्वारा पेट्रोलिंग करने के साथ जगह-जगह कैमरा लगवाया जाना चाहिए। जहां कैमरा लगा हुआ है वहां उसे चालू कराया जाना चाहिए। नशीले पदार्थों का कारोबार भी बढ़ता जा रहा है, जिसकी चपेट में युवा पीढ़ी और स्कूली बच्चे आकर गलत दिशा में भटकते दिखाई दे रहे हैं।

सुमित कुमार ने बताया कि वार्ड में कूड़ेदान की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण लोगों को अन्यत्र कूड़ा फेंकना पड़ता है। साथ ही बताया कि डस्बिन लगाने के बाद प्रशासन द्वारा गलत जगहों पर कूड़ा फेंकने के लिए लोगों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जाना चाहिए। तभी हमारा शहर और मोहल्ला स्वच्छ बन सकेगा।

डीप बोरिंग बंद होने से पानी की समस्या

भागलपुर नगर निगम वार्ड नंबर 37 की पार्षद बबीता देवी ने बताया कि वार्ड नंबर 37 में पानी की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है। कई बार नगर निगम से टैंक मंगावाकर पानी की आपूर्ति की जाती है। जबकि सप्लाई वाटर की व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ नया प्याउ निर्माण भी कराया जाना है। मुन्दीचक गढ़ैया दुर्गा स्थान के पास कराया गया डीप बोरिंग पिछले तीन वर्षों से बंद पड़ा है, जिसके कारण अब तक लोगों को जलापूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आरबीएसएस रोड में भोलानाथ पुल फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के कारण लोगों का आवागमन और जलापूर्ति की व्यवस्था काफी प्रभावित हो गई है। वार्ड में निमित रूप से साफ-सफाई कराई जाती है, जबकि नगर निगम प्रशासन से सफाई मजदूर उपलब्ध कराने की मांग की गई है। साथ ही बताया कि मिनी मार्केट के पास गंदगी जमा रहती है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। व्यावसायिक स्थल होने के कारण उसकी सफाई की जिम्मेदारी वहां के प्रबंधन और व्यवसायियों की है। वार्ड में कई नए बिजली के पोल लगाए गए हैं। काम पूरा होने के बाद लोगों को बिजली कनेक्शन और जर्जर तार की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

जर्जर एससी चटर्जी रोड का जल्द शुरू हो निर्माण कार्य

भागलपुर नगर निगम वार्ड नंबर 37 के पार्षद अमित कुमार ट्विंकल ने बताया कि वार्ड नंबर 36 में कई सड़कों और प्याऊ का निर्माण कराया गया है। जानकी प्रसाद लेन और राधा देवी लेन में प्याऊ का निर्माण हुआ है। एससी चटर्जी रोड की समस्या का समाधान भी जल्द होने वाला है। डिक्शन रोड में हथिया नाला निर्माण की प्रक्रिया जारी है, जबकि इस इलाके को जलजमाव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए डिक्शन मोड़ मुख्य मार्ग पर पुलिया निर्माण होना आवश्यक है। वार्ड में सड़क नाला और जलापूर्ति की समस्या को देखते हुए वार्ड के भीखनपुर क्षेत्र अंतर्गत झुग्गी बस्तियों में दो प्याऊ के साथ सड़क और नाला बनाया जाना है, जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि बिजली के नए पोल लगाए गए हैं, लेकिन उसमें तार का कनेक्शन किया जाना बाकी है। जल्द ही सभी बिजली पोल में तार के कनेक्शन के साथ नगर निगम की ओर से सभी पोल में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही बताया कि भोलानाथ पुल आरओबी निर्माण कार्य के कारण आम जनता को आवागमन एवं जलापूर्ति में काफी परेशानी हो रही है। जल्द ही क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को दुरुस्त कर जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।

प्याऊ की व्यवस्था कर पानी की समस्या दूर करे निगम

संदीप साह विशु ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या पानी की है, जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा प्याऊ की व्यवस्था होनी चाहिए। इलाके के लोगों को पानी की आपूर्ति के लिए प्राथमिक विद्यालय की बोरिंग पर निर्भर रहना पड़ता है। राहगीरों को भी प्यास लगने या पानी की जरूरत पड़ने पर काफी परेशानी होती है। गर्मी के दिनों में जलसंकट और अधिक गहरा जाता है। नाला पर ढक्कन नहीं होने के कारण बदबू से लोग बीमार पड़ते रहते हैं। खुला नाला में बाहरी कचरा चला जाता है, जिससे नाला जाम के साथ उसमें राहगीरों के गिरने का डर बना रहता है। डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों से ग्रसित होकर लोग इलाज के लिए डॉक्टरों का चक्कर लगाने को विवश हैं, जिससे मानसिक एवं आर्थिक रूप से काफी दिक्कत होती है। बारिश होने पर जलजमाव के कारण पैदल राहगीर या वाहन चालकों को आवागमन में काफी असुविधा होती है। सफाई के अभाव में नाला ओवरफ्लो हो जाता है। इसकी नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।

अतिक्रमण से सड़क हुई संकरी, लगता है जाम

स्थानीय निवासी राज आनंद भगत ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क काफी संकरी हो गई है, जिसके कारण बड़े वाहनों को आने में काफी दिक्कत होती है। इसके कारण भी नाला टूट जाता है। खासकर ट्रांसफार्मर के करीब से वाहन गुजरने पर हमेशा भय का माहौल बना रहता है। यह समस्या करीब एक साल से जारी है, लेकिन इसका समाधान आज तक नहीं किया जा सका है। इसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रशासन और बिजली विभाग को तत्काल उस स्थान से ट्रांसफार्मर हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाना चाहिए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी की संभावना को दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि एनसी चटर्जी रोड समेत आसपास के इलाके में पानी की समस्या भी लोगों की परेशानी का बड़ा कारण है। इस इलाके के करीब सौ घर के लोग सप्लाई वाटर पर निर्भर हैं, लेकिन समय पर पानी नहीं चलने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। पास में वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने मकान में करीब 25 परिवार किराए पर रहते हैं। लेकिन इन लोगों से किराया वसूलने वालों द्वारा पानी की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती है।

इनकी भी सुनिए

सड़क और नाला की समस्या के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जगह- जगह गंदगी का ढेर लगा रहता है, जिससे सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी होती है। सरकार और नगर निगम प्रशासन को आम लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए ध्यान देकर काम करने की जरूरत है।

-अनिल कुमार साह

मुंदीचक वैष्णो दरबार मंदिर से डिक्सन रोड मोड़ तक जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है। जिला प्रशासन और नगर निगम को इस पर ध्यान देकर अविलंब सड़क निर्माण कराया जाना चाहिए। मुंदीचक मिनी मार्केट से एरिया बोर्ड तक की सड़क भी जर्जर स्थिति में है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है।

-नरेन्द्र चंचल शर्मा

नाला के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण एनसी चटर्जी रोड में अक्सर जलजमाव की स्थिति बनती रहती है। नगर निगम प्रशासन द्वारा बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट और स्वीच बोर्ड की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे अंधेरा होने पर लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

-पुरुषोत्तम साह

नगर निगम के वार्ड नंबर 36 एवं 37 के बीच में मिनी मार्केट मंडी है। जब भी कोई बड़ा वाहन मिनी मार्केट में प्रवेश के लिए आता है, तो अक्सर बड़े वाहनों से आसपास के मकान क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। बिजली के पोल में भी वाहन टकरा जाता है और नाला भी बड़े वाहन से क्षतिग्रस्त हो जाता है।

-रिक्कू साह

वार्ड नंबर 37 में कई जगहों पर पानी की भीषण समस्या से लोगों को परेशानी होती है। बुडको द्वारा जल नल योजना की पाइपलाइन बिछायी गई है, लेकिन जलापूर्ति योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। पाइपलाइन बिछाने के बाद निर्माण एजेंसी द्वारा काम के लिए सड़क तोड़ने के बाद उसे जर्जर अवस्था में छोड़ दी जाती है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है।

-राजेश मंडल

मुन्दीचक मिनी मार्केट चौक के समीप लगे ट्रांसफर से ही वार्ड 36 एवं 37 में बिजली की सप्लाई होती है। दिन-ब-दिन मकान और आबादी की जरूरतें बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त दबाव होता है। जिससे ट्रांसफार्मर से धुंआ निकलने के साथ तेल नीचे गिरता रहता है। इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

-मुन्ना मंडल

नगर निगम के वार्ड नंबर 36 रासबिहारी लेन की सड़क आधी दूर तक ही बनी है, जबकि नाला निर्माण सही ढंग से नहीं हुआ है। हालत इतनी बुरी है कि नाले का पानी सड़क से घर में घूस जाता है, जिससे बीमारी की समस्या बढ़ती जा रही है। नगर निगम को सफाई और सड़क निर्माण कार्य पर ध्यान देने की जरूरत है।

-विनोद कुमार साह

मुंदीचक वैष्णो दरबार मंदिर से डिक्सन रोड मोड़ तक जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है। जिला प्रशासन और नगर निगम को इस पर ध्यान देकर अविलंव सड़क निर्माण कराया जाना चाहिए। मुंदीचक मिनी मार्केट से एरिया बोर्ड तक की सड़क भी जर्जर स्थिति में है, जिससे लोगों आवागमन में काफी दिक्कत होती है।

-मनोज साह (मनमौजी)

बेरोजगारी के कारण परेशानी होती है, जिसके कारण परिवार के भरण-पोषण की समस्या होती है। रोजगार के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मुद्रा योजना का लाभ उनलोगों को भी मिलना चाहिए, जिससे वे लोग भी आत्मनिर्भर होकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें।

-राजू चौधरी

शहर में कूड़ा कचरा और नाला की सफाई नगर निगम की जिम्मेदारी है। लेकिन निगम प्रशासन के साथ आम लोगों को भी साफ-सफाई के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। क्षेत्र और आबादी के अनुरूप मुन्दीचक वार्ड नंबर 36 एवं 37 में सफाईकर्मियों की कमी होने के कारण हर इलाके की नियमित सफाई नहीं हो पाती है।

-कृष्णा नंद साह

अद्भुत हनुमान मंदिर का प्याऊ काफी दिनों से बंद पड़ा है। जिसके कारण मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भी पानी नहीं मिल पाता है। प्याऊ को जल्दी ठीक कराया जाना चाहिए। साथ ही गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या से राहत के लिए कई प्याऊ का निर्माण कराया जाना चाहिए।

-गौरव साह

सप्लाई वाटर की नियमित आपूर्ति नहीं हो पाती है, जिसके कारण पानी के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मुन्दीचक एनसी चटर्जी रोड में नियमित रूप से कूड़ा कचरा और नाला की साफ-सफाई सुनिश्चित होनी चाहिए। नाला का पानी सड़क पर बहता है, जबकि बारिश होने पर हालत और भी बदतर हो जाती है।

-विकास वर्मा

शिकायतें

1. सप्लाई वाटर की नियमित आपूर्ति नहीं हो पाती है, जिसके कारण पानी के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

2. अवैध ट्रांसपोर्ट चलाए जाने के कारण एनसी चटर्जी रोड में जाम लगता रहता है, जिससे आवागमन करने वाले के लिए परेशानी होती है।

3. बुडको द्वारा नल जल योजना की पाइपलाइन बिछाए जाने के बाद भी लोगों को जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

4. भागलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 36 रासबिहारी लेन की सड़क आधी दूर तक ही बनी है, नाला निर्माण ठीक से नहीं होने से गंदा पानी घरों में घुस जाता है।

5. मुंदीचक वैष्णो दरबार मंदिर से डिक्सन रोड मोड़ तक जाने वाली एनसी चटर्जी रोड जर्जर अवस्था में है। इस सड़क से गुजरने वाले को परेशानी होती है।

सुझाव

1. मुन्दीचक एनसी चटर्जी रोड में नगर निगम की ओर से नियमित रूप से कूड़ा कचरा और नाला की साफ-सफाई सुनिश्चित होनी चाहिए।

2. डिक्सन मोड़ अद्भुत हनुमान मंदिर का प्याऊ काफी दिनों से बंद पड़ा है। इसके कारण श्रद्धालुओं और राहगीरों को परेशानी होती है।

3. नगर निगम प्रशासन के साथ आम लोगों को भी साफ-सफाई के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। कूड़ा डस्बिन में डाला जाना चाहिए।

4. बेरोजगारी के कारण परिवार के भरण-पोषण की समस्या होती है। आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराये।

5. नगर निगम प्रशासन द्वारा बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट और स्वीच बोर्ड की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।