Father in law argument with daughter in law killed her with a sickle shocking reason revealed खेत में बहू से हुई बहस, ससुर ने दबिया से काट डाला; सामने आई चौंकाने वाली वजह, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Father in law argument with daughter in law killed her with a sickle shocking reason revealed

खेत में बहू से हुई बहस, ससुर ने दबिया से काट डाला; सामने आई चौंकाने वाली वजह

मृतका कृष्णा देवी के परिवार वाले जमीन विवाद में हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं मृतका के पति, बेटे और बेटी का कहना है कि बार-बार कृष्णा घर से भाग जाती थी। जिससे चलते जगन्नाथ साह नाराज रहता था।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, भवानीपुर/पूर्णियाSun, 27 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
खेत में बहू से हुई बहस, ससुर ने दबिया से काट डाला; सामने आई चौंकाने वाली वजह

पूर्णिया के भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सुरैती पंचायत के भिठ्ठा गांव में ससुर ने अपनी बहू की दबिया से काटकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक महिला मनोज साह की 45 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी थी। वो रविवार को अपने खेत में मक्का छील रही थी। इसी दौरान उसके ससुर जगन्नाथ साह पीछे से आकर उसके सिर पर तेज धारदार दबिया से लगातार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। दबिया से हमला करते देखकर खेत मे काम कर रहे अन्य मजदूर उसे बचाने का प्रयास भी किया। इस पर जगन्नाथ साह मजदूरों के ऊपर भी हमला करने के लिए दौड़ पड़ा, जिससे सभी मजदूर अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। बहू की हत्या करने के बाद जगन्नाथ साह मौके से भाग निकला।

घटना की जानकारी पर मृतका की मां अमरीका देवी, बहन अंजू कुमारी और उसके पिता अकबरपुर थाना पहुंचे और जमीन विवाद में हत्या करने की बात बताई। वहीं मृतका के पति, पुत्र एवं पुत्री ने मृतका के बार-बार घर से भाग जाने पर जगन्नाथ साह की नाराजगी की बात पुलिस अधिकारी को बतायी। घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। महिला के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:बीवी और बच्चे को छोड़ दूसरी शादी रचा रहा था पति, तभी पहुंच गई पहली पत्नी, और फिर
ये भी पढ़ें:बेटे-बहू के टॉर्चर से तंग महिला पहुंची थाना, छोटा बाबू ने कर दिया गंदा कांड

जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ता को भी घटनास्थल पर बुलाया है और साक्ष्य जुटाने का काम किया गया। पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती, जिप सदस्य रानी भारती सहित दर्जनों लोग मृतक महिला के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। बहुत जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।