मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लिए मिले 644 करोड़ रुपये
भागलपुर में, राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए 644 करोड़ रुपये जारी किए हैं। 121,000 छात्राओं को 50-55 हजार रुपये दिए जाएंगे, जबकि 14,000 छात्राओं को 25-25 हजार रुपये मिलेंगे।...

भागलपुर, वरीय संवाददाता राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए 644 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। इसमें से एक लाख 21 हजार छात्राओं में 50-55 हजार रुपये तो 14 हजार छात्राओं में 25-25 हजार रुपये दिया जाएगा। इसमें टीएमबीयू की छात्राओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। पिछले महीने जब योजना से जुड़ा पोर्टल बंद था तो तब टीएमबीयू की तकरीबन 40 हजार छात्राओं को इस योजना के तहत भुगतान नहीं मिल पाया था। पोर्टल अंतिम बार दिसंबर 2023 में बंद हुआ था। इन 40 हजार छात्रा में से 30 हजार ऐसी छात्राएं थी, जिनमें से हरेक को 25-25 हजार रुपये तो दस हजार छात्राओं मे से हरेक को 50-50 हजार रुपये दिया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।