महर्षि मेंही महाराज की 141वीं जयंती पर निकाली गयी शोभा यात्रा
भागलपुर के कुप्पा घाट आश्रम में महर्षि मेंही परमहंस महाराज की 141वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली, जिसमें महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। इस अवसर पर संतसेवी...

भागलपुर। कुप्पा घाट आश्रम में रविवार को महर्षि मेंही परमहंस महाराज की 141वीं जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर रविवार सुबह श्रद्धालुओं और अनुयायियों ने शोभा यात्रा निकाल नगर भ्रमण किया। जिसमें सैकडों संख्या में महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग सभी लोग मौजूद थे। जयंती समारोह को लेकर भागलपुर सहित कोसी क्षेत्र व विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पहुंचे थे। जयंती के अवसर पर संतसेवी भगीरथ दास महाराज ने जानकारी दी कि महर्षि मेंहीं परमहंस का अवतरण सन 1885 ई़ में मंगलवार के दिन वैशाल शुक्ल चतुर्दशी पर मधेपुरा जिला के खोखसी श्याम गांव स्थित उनके ननिहाल में हुआ था।
रविवार को कुप्पा घाट आश्रम में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।