बांका : विशेष अभियान के तहत दोनियां गांव से युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
चान्दन थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दोनियां गांव से धनेश्वर यादव उर्फ आशीष यादव को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रही है और युवक...

चान्दन (बांका)। चान्दन थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दोनियां गांव से एक युवक को देर रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान धनेश्वर यादव उर्फ आशीष यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक का संबंध किसी आपराधिक गिरोह से तो नहीं है।
इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अवैध हथियारों की बरामदगी और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।