Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsChhath Festival Celebrations in Kahalgaon Devotees Observe Fasting and Rituals
खरना पूजा हुआ संपन्न, छठ गीतों से हुआ भक्तिमय माहौल
कहलगांव में चैती छठ व्रती गंगा स्नान कर अपने घरों को गईं। पूरे दिन उपवास के बाद संध्या में खरना का प्रसाद बनाया गया। विधि विधान से पूजन कर प्रसाद का वितरण हुआ। व्रती ने 36 घंटे का निर्जला उपवास रखने...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 April 2025 10:31 PM

कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव शहर क्षेत्र की चैती छठ व्रती ने गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर अपने घरों को गए। पूरे दिन उपवास रहकर संध्या बेला में खरना का प्रसाद रोटी-रसिया को लकड़ी और गोएठे की आंच में चूल्हे में पकाई। विधि विधान से पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। खरना के प्रसाद ग्रहण के बाद व्रती 36 घंटे के निर्जला उपवास का संकल्प लिया। वहीं घरों में छठ गीत से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कलाकार लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।