सुपौल : सिमराही में राष्ट्रीय संयोजन का हुआ फूल-माला पहना स्वागत
सिमराही बाजार में अखिल भारतीय सूढ़ी वैश्य संगठन बिहार के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. वरूण कुमार का स्वागत किया गया। उन्होंने सूढ़ी वर्ग को बिहार में आरक्षण न मिलने की समस्या पर प्रकाश डाला। उन्होंने 8 जून को...

राघोपुर, एक संवाददाता। सिमराही बाजार में बुधवार को अखिल भारतीय सूढ़ी वैश्य संगठन बिहार के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. वरूण कुमार का कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वह अपने काफिले के साथ पटना जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुढ़ी वर्ग पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति के वर्ग में शामिल है। वहीं झारखंड में अत्यंत पिछड़े वर्ग में शामिल है, लेकिन बिहार में सुढ़ी वर्ग को किसी प्रकार का कोई आरक्षण नहीं है। जिस कारण 56 उपजातियों में विभाजित वैश्य वर्ग के लोग खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। कहा कि अखिल भारतीय सूढ़ी वैश्य संगठन बिहार के बैनर तले आगामी 8 जून को बापू सभागार पटना में सूढ़ी अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर महा सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। मौके पर सुनील गड़ाई, प्रदेश कोषाध्यक्ष बिष्णु प्रसाद महतो, प्रदेश प्रवक्ता पप्पू कुमार नायक, अवधेश भगत, नवल बाबू, राजेश कुमार, दिलीप पूर्वे, विकास आनन्द, संतोष प्रधान, विष्णुदेव महतो, तारकेश्वर प्रधान, बिष्णु महतो, पंकज कुमार, दीपक राउत, नवीन कुमार नायक हरिओम कुमार, बबलू महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।