यूपी में सिपाही के घर में बहन और जीजा का शव मिला, घर से निकल रही दुर्गंध के बाद पहुंची थी पुलिस
यूपी के झांसी में सिपाही के घर से उसकी बहन और जीजा का शव बरामद किया गया है। बहन का शव जमीन पर पड़ा था और जीजा का फांसी पर लटक रहा था। घर से आ रही दुर्गंध के बाद पड़ोसियो ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद दोनों की मौत का पता चला।

यूपी के झांसी में गुदरी के शंकर सिंह का बगीचा मोहल्ले में रहने वाले सिपाही के घर से उसकी बहन और जीजा का शव बरामद किया गया है। जीजा का शव फांसी पर लटक रहा था और बहन का शव कमरे में जमीन पर पड़ा था। कमरे के अंदर से निकल रही दुर्गंध के कारण पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिपाही चंदन अहिरवार का जीजा सोनू अपने साले के मकान में ही रहता था। चंदन अहिरवार कानपुर में उप्र पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के शंकर सिंह बागीचा गुदरी मोहल्ले में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही चंदन अहिरवार का मकान है। उसके मकान में उसकी 38 वर्षीय बहन किरण और 42 वर्षीय उनका पति सोनू अपने दो बच्चों मयंक व नैतिक के साथ रहता था। सोनू मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। पड़ोसियों की मानें तो किरण की मां कानपुर में रहने वाले सिपाही बेटे चंदन अहिरवार के पास दोनो नातियों को साथ लेकर गई थी। घर पर सोनू व किरण अकेले थे।
मकान के अंदर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो किसी प्रकार धक्के से दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो दंग रह गए। पति का शव फांसी पर झूल रहा था और पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था। सूचना पाकर सीओ सिटी स्नेहा तिवारी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शरीर पर मिले चोट के निशान
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की तो पत्नी के शरीर पर चोट के निशान मिले। पड़ोसियों की मानें तो सोनू शराब के नशे में आकर हमेशा पत्नी से झगड़ता था और दोनों के बीच मारपीट होती थी। संदेह जताया गया है कि वारदात के दिन भी पत्नी की मारपीट के कारण मौत होने के बाद सोनू फांसी पर झूल गया। फिलहाल पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने जांच पड़ताल के बाद साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।
सोनू की दूसरी पत्नी थी किरण
मृतका किरण की बहन आरती के अनुसार सोनू का पहली पत्नी से विवाद चल रहा है, उसने सोनू के ऊपर रेप का मुकदमा दर्ज करा रखा है। मुकदमे के कारण सोनू पूरी तरह बर्बाद हो चुका था, खेती व दुकान तक बिक गई। ऐसे में उसकी बहन किरण की जिंदगी भी बर्बाद हो गई थी। मां बहन के दर्द के कारण हमेशा उसकी मदद करती आई है। भाई ने अपना मकान रहने के लिए दे रखा था। फिर भी दोनों के बीच कलह कम नहीं हो रहा था।
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सोनू अहिरवार का शव साले के मकान में फांसी पर लटका मिला है। सोनू की पत्नी किरण अहिरवार का शव जमीन पर पड़ा मिला है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों के पोस्टमार्टम कराए जा रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।