gurugram crime news man killed sister in law to take revenge from wife पत्नी से बदला लेने को उठाया खौफनाक कदम, पुलिस भी रह गई हैरान; गुरुग्राम में सनसनीखेज वारदात, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram crime news man killed sister in law to take revenge from wife

पत्नी से बदला लेने को उठाया खौफनाक कदम, पुलिस भी रह गई हैरान; गुरुग्राम में सनसनीखेज वारदात

गुरुग्राम में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक आदमी ने पत्नी और ससुरालवालों से बदला लेने के लिए खौफनाक कदम उठा लिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामWed, 16 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी से बदला लेने को उठाया खौफनाक कदम, पुलिस भी रह गई हैरान; गुरुग्राम में सनसनीखेज वारदात

गुरुग्राम में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक आदमी ने पत्नी और ससुरालवालों से बदला लेने के लिए खौफनाक कदम उठा लिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुग्राम के ओम विहार में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों से बदला लेने के लिए अपनी ही 10 साल की साली की गला घोंट कर हत्या कर दी और लाश को बोरे में डालकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 24 साल के मोहित कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के रघुनाथपुर, मुंगेर का रहने वाला है। फिलहाल वह गुरुग्राम के बजघेड़ा में रहता था। आरोपी कई सालों से निजी कंपनी में काम करता था।

आरोपी मोहित कुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी। पत्नी के साथ उसकी नहीं बनती थी। वह उसके साथ नहीं रहती थी, जिससे वह काफी अपमानित महसूस करता था। मोहित ने अपने ससुराल वालों से भी बात की। ससुराल वालों ने भी उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया तो उसे अपनी बेइज्जती महसूस हुई। इसी बेइज्जती का ससुराल वालों से बदला लेने के लिए उसने साजिश रची।

12 अप्रैल को आरोपी मोहित कुमार ओम विहार से अपनी 10 साल की साली सानिया को बहला-फुसलाकर बाइक पर बजघेड़ा में अपने कमरे पर ले गया। रात को उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को एक प्लास्टिक के कट्टे में डाला और उसके ऊपर शॉल लपेट दिया। इसके बाद एक बोरी के अंदर डालकर शव को बजघेड़ा के गंदे नाले में डाल दिया।

उसके ससुर ने पालम विहार थाने में दी शिकायत में बताया कि 12 अप्रैल को उसकी 10 साल की बेटी सानिया लापता हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। परिजनों ने अपने दामाद मोहित पर शक जताया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने जुर्म कबूल कर लिया। मर्डर की वजह जान कर पुलिस भी हैरान हो गई। आरोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से बच्ची की लाश को बजघेड़ा गंदे नाले से बरामद किया।

रिपोर्ट: मोनी देवी