गमगीन माहौल में अग्निवीर का शव पंचतत्व में विलीन, सलामी दी गई
Etah News - गांव नगला मोहन के जगतपाल यादव के छोटे बेटे अग्निवीर अंशुल यादव की काली नदी में डूबने से मौत हो गई। अंशुल अपनी ट्रेनिंग पूरी करके 11 दिन पहले घर आए थे। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें...

गांव नगला मोहन निवासी जगतपाल यादव के छोटे बेटे अग्निवीर अंशुल यादव को बुधवार को सलामी दी गई। अंतिम यात्रा के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। अंशुल यादव की बेवर क्षेत्र में काली नदी में कलश विसर्जन के दौरान काली नदी में डूबकर मौत हो गई थी। 12 अप्रैल को अंशुल यादव निवासी नगला मोहन जैथरा अपने दोस्त गौरव यादव के साथ गांव मझगांव में श्रीमद भागवत सुनने के लिए गए थे। मंगलवार को सौरभ के पिता उप निरीक्षक जितेंद्र यादव पूरे गांव के साथ बेवर के नजदीक काली नदी में कलश विसर्जन करने गए थे। विसर्जन के दौरान नदी में नहाते समय जितेंद्र यादव, अग्निवीर अंशुल नदी में डूब गए। इन्हे स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गए लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को ही अंशुल यादव के शव का पोस्टमार्टम हुआ और देर रात शव गांव नगला मोहन में पहुंचा।
बुधवार सुबह से ही गांव में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और अंतिम यात्रा में शामिल हुए। ग्रामीणों ने अविवाहित अंशुल यादव चार भाईयों में सबसे छोटे थे और बड़े भाई हेमंत यादव, मंजीत यादव कृषि का कार्य करते हैं पिता उप्र पुलिस में है। अंशुल यादव जम्मू कश्मीर में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 11 दिन पहले गांव आए थे। बुधवार को सलामी दी गई। समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के भूतपूर्व सैनिकों ने सेना की टुकड़ी के साथ अपने संगठन के प्रदेश महामंत्री विनोद यादव के नेतृत्व में अंशुल के पार्थिक शरीर को सलामी दी। अग्नि वीर के बड़े भाई हेमंत यादव ने उन्हें मुख़ाग्नि दी। अंतिम संस्कार में प्रदेश सचिव विनोद यादव हरकिशन, दलवीर फौजी, गिरीश यादव फौजी, सत्यपाल फौजी, जितेंद्र यादव फौजी, राम प्रकाश फौजी,संतोष फौजी, शिव सिंह फौजी, अतर सिंह फौजी, अमर सिंह राजपूत, हरदयाल फौजी, महेश फौजी सुरेंद्र फौजी, सभासद अनुज यादव जो लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।