अपडेट ::: एटीएम ऑन व्हील : यात्री अब ट्रेन में भी एटीएम से निकाल सकेंगे कैश
रेलवे बोर्ड यात्रियों को एटीएम ऑन व्हील योजना के तहत ट्रेन में कैश निकालने की सुविधा देने जा रहा है। यह पॉयलेट प्रोजेक्ट पंचवटी एक्सप्रेस ट्रेन में शुरू होगा, जो मुंबई से मनमाड के बीच चलती है। इस...

(नोट : यह खबर पहले एजेंसी से जारी की गई थी। उसे रद्द कर इस खबर का प्रयोग करें) ---------------------------------------------------
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता।
रेलवे बोर्ड यात्रियों को एटीएम ऑन व्हील योजना के तहत ट्रेन में सफर के दौरान एटीएम से कैश निकालने की सुविधा देने जा रहा है। इस योजना का पॉयलेट प्रोजेक्ट पंचवटी एक्सप्रेस ट्रेन में शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन महाराष्ट्र में मुंबई से मनमाड के बीच प्रतिदिन चलती है।
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य रेलवे ने नॉन फेयर रेवन्यू (एनएफआर) नीति के तहत पंचवटी एक्सपे्रस ट्रेन में प्रायोगिक आधार पर स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) लगाई है। उन्होंने बताया कि एटीएम एक निजी बैंक द्वारा प्रदान किया गया है और इसे इस दैनिक एक्सप्रेस सेवा की वातानुकूलित चेयर कार कोच में स्थापित किया गया है। जिसे जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
अधिकारी ने बतााय कि यह एटीएम कोच के पिछले हिस्से में एक क्यूबिकल में लगाया गया है, जहां पहले अस्थायी मिनी पेंट्री थी। ट्रेन के चलने के दौरान सुरक्षा और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक शटर दरवाजा भी लगाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि इस कोच में आवश्यक परिवर्तन मनमाड रेलवे कार्यशाला में किए गए। पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पड़ोसी नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच प्रतिदिन चलती है। पंचवटी ट्रेन लगभग 4 घंटे 35 मिनट में एक तरफ की यात्रा पूरी करती है। उन्होंने बताया कि रेलवे की आय बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने 25 मार्च 2025 बैठक में उक्त प्रस्ताव पेश किया था। एटीएम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा गार्ड का प्रबंध किया जाएगा।
-----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।