Election Results for Uttarakhand Medical Council Dr Pradeep Pandey Elected डॉ. प्रदीप पांडे मेडिकल काउंसिल के सदस्य बने , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsElection Results for Uttarakhand Medical Council Dr Pradeep Pandey Elected

डॉ. प्रदीप पांडे मेडिकल काउंसिल के सदस्य बने

हल्द्वानी में उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के तीन सदस्यों के लिए ऑनलाइन वोटिंग हुई। डॉ. प्रदीप पांडे कुमाऊं क्षेत्र से निर्वाचित हुए, जबकि देहरादून से डॉ. मनोज वर्मा और डॉ. प्रवीन जिंदल ने जीत हासिल की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 16 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. प्रदीप पांडे मेडिकल काउंसिल के सदस्य बने

हल्द्वानी, संवाददाता उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के तीन सदस्यों के चुनाव के लिए बीते मंगलवार को ऑनलाइन वोटिंग हुई। जिसमें प्रदेश भर के चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुधवार को चुनाव के परिणाम घोषित हुए। जिसमें कुमाऊं क्षेत्र से डॉ. प्रदीप पांडे निर्वाचित हुए। वहीं, देहरादून से डॉ. मनोज वर्मा और डॉ. प्रवीन जिंदल ने जीत हासिल की।

डॉ़ पांडे ने बताया कि यह चुनाव राज्य गठन के बाद उत्तराखण्ड मेडिकल काउंसिल की चौथी कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित किए गए थे। इस नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा। मेडिकल काउंसिल उत्तराखण्ड राज्य के एलोपैथिक चिकित्सकों के पंजीकरण और नियमन संबंधी कार्यों का संचालन करती है। डॉ. प्रदीप पाण्डे ने कहा कि वे सभी चिकित्सकों के हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने मतदान में हिस्सा लेने वाले सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।