Durga Idol Immersion Ceremony in Bhagalpur Celebrations and Environment-Friendly Measures कालीबाड़ी और दुर्गाबाड़ी में बांग्ला विधि से हुआ मां दुर्गा का विसर्जन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDurga Idol Immersion Ceremony in Bhagalpur Celebrations and Environment-Friendly Measures

कालीबाड़ी और दुर्गाबाड़ी में बांग्ला विधि से हुआ मां दुर्गा का विसर्जन

सिंदूर खेल महिलाओं ने दी मां दुर्गा को विदाई शहर में कई जगह आज होगा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 8 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
कालीबाड़ी और दुर्गाबाड़ी में बांग्ला विधि से हुआ मां दुर्गा का विसर्जन

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कालीबाड़ी और दुर्गाबाड़ी मंदिर की सोमवार को मां दुर्गा प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। बांग्ला विधि से पूजा-अर्चना और आरती के बाद विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। कालीबाड़ी मंदिर के महासचिव विलास कुमार बागची ने बताया कि सुहाग की रक्षा के लिए महिलाओं ने मां को सिंदूर अर्पित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इसके बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला की रस्म निभाई। प्रतिमा को कंधे पर उठाकर चौक-चौराहों से घुमाते हुए विसर्जन किया गया। दुर्गाबाड़ी मंदिर के सह संयुक्त निरूपम कांतिपाल ने बताया कि महिलाओं द्वारा दोपहर में सिंदूर खेला के पश्चात शोभायात्रा आदमपुर चौक, बड़ी खंजरपुर होते हुए छोटी खंजरपुर काली विसर्जन घाट तक निकाली गई, जहां कृत्रिम तालाब में मां कि प्रतिमा का विसर्जन की गया।

वहीं, शहर के अन्य दुर्गा मंदिरों की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को होगा। मानिकपुर दुर्गा स्थान के संयोजक हरि शंकर सहाय ने बताया कि सोमवार रात बाहरी कलाकारों द्वारा जागरण का आयोजन किया गया और मंगलवार को विसर्जन के बाद भंडारा का आयोजन होगा। तिलकामांझी महावीर मंदिर में पंडित आनंद झा ने बताया कि मां दुर्गा को खीर, पूरी और हलवे का भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।

प्रतिमा विसर्जन को तैयार किए गया है कृत्रिम तालाब

मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर नगर निगम के द्वारा सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार पर्यावरण अनुकूल विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब तैयार किए गए हैं। नगर निगम की ओर से जानकारी दी गई कि काली विसर्जन घाट पर स्थित स्थायी कृत्रिम तालाब में पानी भर दिया गया है, ताकि प्रतिमा विसर्जन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही घाट पर एक अस्थायी कृत्रिम तालाबों का निर्माण कराया गया है, जहां छोटी-बड़ी प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।