Massive Turnout at Vasant Durga Puja in Khorimahua Joyful Festivities and Attractions Await वासंती दुर्गा पूजा में उमड़ रहा है जनसैलाब, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMassive Turnout at Vasant Durga Puja in Khorimahua Joyful Festivities and Attractions Await

वासंती दुर्गा पूजा में उमड़ रहा है जनसैलाब

धनवार प्रखण्ड के डोरंडा में शिवदुर्गा न्यास पूजा समिति द्वारा आयोजित वासंती दुर्गा पूजा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेले में माता रानी के दर्शन के साथ झूला, मिक्की माउस और बोटिंग जैसे आकर्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 8 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
वासंती दुर्गा पूजा में उमड़ रहा है जनसैलाब

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के डोरंडा स्थित बहुचर्चित शिवदुर्गा न्यास पूजा समिति द्वारा आयोजित वासंती दुर्गा पूजा में भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। क्षेत्र के प्रसिद्ध मेले में लोगों ने माता रानी के दर्शन के साथ-साथ मेले का भी लुफ्त उठा रहे हैं। मेले में आकर्षण का केंद्र झूला, मिक्की माउस, बोटिंग तथा आकर्षक लाईटिंग को देख दर्शक खींचे चले आ रहे हैं। वहीं जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष रामविलास सिंह, सचिव विकास पांडेय तथा मनोज मोदी ने बताया कि 08 अप्रैल की रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन किया गया है। इसमें पुलिस प्रशासन के साथ 200 से अधिक वोलेंटियर उपस्थित रहेंगे। वहीं मेले को सफल बनाने में पूजा समिति अध्यक्ष रंजीत राय, उपाध्यक्ष संजय यादव, सचिव विकाश पांडेय, कोषाध्यक्ष देवानंद राय एवं न्यास के पदाधिकारी सुरेंद्र मोदी, उदयशंकर अग्रवाल, रामेश्वर मोदी, अविनाश सिन्हा, ओम प्रकाश, न्यासी जयदेव राय सहित समिति के लोग लगातार दुर्गा पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।