खराब हैंडपंप ठीक कराएं तालाबों में पानी भरवाएं: डीएम
Bareily News - मंगलवार को विकास भवन सभागार में डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की। गर्मी में इंसान और जानवरों की सुरक्षा पर ध्यान दिया गया। तालाबों में पानी भरने, खराब हैंडपंपों को ठीक करने, और फायर स्टेशनों की...

विकास भवन सभागार में मंगलवार को डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की। डीएम का फोकस तपती गर्मी में इंसान और बेजुबान दोनों को जीवन को सुरक्षित करने पर रहा। डीएम ने तालाबों में पानी भरने को कहा। ताकि पशु-पक्षियों को पीने के पानी की समस्या न हो। खराब हैंडपंपों को तुरंत दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में प्याऊ की व्यवस्था को ठीक कराने को कहा। डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि गर्मी में आग लगने की आशंका ज्यादा रहती है। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के फायर स्टेशनों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को ठीक कराने की जिम्मेदारी दी। फायर स्टेशनों पर ड्यूटी चार्ट चस्पा करने को कहा। फायर स्टेशनों पर कर्मचारी तैनात रखने के निर्देश दिए। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई को दुरुस्त करने के तुरंत प्रभावी कदम उठाने को कहा। डीएम ने कहा कि केन्द्रों की गेहूं की खरीद कम है उनके प्रभारियों के साथ मीटिंग करने को कहा। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। डिजटल क्राप सर्वे में तहसील फरीदपुर और बहेड़ी की प्रगति कम पाई गई। सुधारने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने वाला यदि किराये के मकान रह रहा है तो वह पात्र होगा। उसके पास अपना मकान नहीं होना चाहिए। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड में डी व ई रैंक वाले विभागों के अधिकारियों पर सख्ती कर दी। खराब रैंक वाले विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।