निराश्रित गोवंश गोद लेने में बरेली वालों ने नहीं दिखाई रुचि, मंडल में शाहजहांपुर आगे
Bareily News - बरेली में गोवंश सहभागिता योजना को लेकर पशुपालकों की रुचि कम है। केवल 2067 गोवंश गोद लिए गए हैं, जबकि शाहजहांपुर में 9016 गोवंश गोद दिए गए हैं। योजना के तहत गोद लेने पर 1500 रुपए प्रति गोवंश मिलते हैं,...

बरेली में गोवंश सहभागिता योजना लड़खड़ा गई है। बरेली में निराश्रित गोवंश को गोद में लेने में पशुपालकों ने कम रुचि दिखाई है। सहभागिता योजना के तहत सिर्फ 2067 गोवंश को ही गोद दिया गया है। जबकि शाहजहांपुर 9016 गोवंश गोद देकर बरेली मंडल में टॉप पर है। निराश्रित गोवंश को गोद लेकर देखभाल करने वाले पशुपालक को सरकार सहभागिता योजना के तहत हर महीने 15 सौ रुपए देती है। शासन लगातार योजना के प्रचार प्रसार पर जोर दे रहा है। इसके बाद भी बरेली में सहभागिता योजना के तहत सिर्फ 2067 गोवंश को गोद दिया गया है। जबकि इसका लक्ष्य की कोई लिमिट नहीं है। बरेली मंडल में निराश्रित गोवंश को गोद देने के मामले में सबसे खराब स्थिति बरेली की है। सीवीओ एमएम पांडेय ने बताया सहभागिता योजना का प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। सहभागिता योजना में पशुपालक को 15 सौ रुपए प्रति गोवंश दिया जाता है। गोवंश को गोद लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।