मां दुर्गा की प्रतिमा का नम आंखों से किया विसर्जन, जय माता दी से गूंजा माहौल
पेज चार की लीड:मां दुर्गा की प्रतिमा का नम आंखों से किया विसर्जन, जय माता दी से गूंजा माहौलमां दुर्गा की प्रतिमा का नम आंखों से किया विसर्जन, जय माता

खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम शहर के राजेंद्र चौक बड़ी बसंती चैती दुर्गा प्रतिमा का शोभायात्रा के साथ मंगलवार को विसर्जन कर दिया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाशोभा यात्रा के साथ माता की प्रतिमा का विसर्जन किया। प्रतिमा के साथ श्रद्धालुओं ने थाना रोड, मेन रोड, लोहापट्टी, एसडीओ रोड, मील रोड, एनएसी रोड, स्टेशन रोड होते हुए नगर भ्रमण किया। इसके बाद विसर्जन सीढ़ी घाट में हुआ। इससे पूर्व नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु जगह-जगह मां की पूजा-अर्चना एवं आरती करने के साथ भव्य स्वागत किया। मौके पर व्यवसायियों ने शोभायात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालुओं का पेयजल ठंडा, लस्सी व शरबत के साथ फूलों के वर्षा के साथ स्वागत किया। वही शोभा यात्रा में चल रहे समिति के मीडिया प्रभारी अमित कुमार प्रिंस, भूषण यादव, प्रेम यादव, कुणाल यादव, सदानंद यादव, मुकेश, सोनू आदि युवा नाचते गाते देखे गए। शोभायात्रा में चल रहे समिति के अध्यक्ष कमल कुमार, पंकज कुमार रंजन, वकील यादव, प्रो.विनोद कुमार ,राजू जयसवाल, किशोर कुमार रवि मीडिया प्रभारी अमित कुमार प्रिंस,ने नगर वासियों की सेवा भाव देखते हुए आभार वक्त किया। वही शांति सौहार्द के साथ चैती दुर्गा पूजा व मेला सम्पन्न होंने पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने जिला प्रशासन, बड़ी वसंती चैती दुर्गा पूजा समिति राजेंद्र चौक एवं जिला वासियों के प्रति कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। श्री शास्त्री ने कहा कि मेला आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन की सक्रियता एवं कर्मठता का ही परिणाम है कि आज श्रीराम नवमी दुर्गा पूजा शांति सद्भावना के साथ सम्पन्न हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।