पेड़ पर चढ़े युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गई जान
Orai News - माधौगढ़ के कुठौंदा में पेड़ पर चढ़े 32 वर्षीय युवक अजय कुमार को हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित...

माधौगढ़। रेंडर थाना क्षेत्र के कुठौंदा में पेड़ पर चढ़े युवक को हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया, जिससे झुलस कर नीचे गिर गया। चीख-पुकार सुन ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेंडर थाना क्षेत्र के कुठौदा का 32 वर्षीय अजय कुमार मजदूरी कर जीवन यापन करता था। मां कुसुम का 18 साल पहले देहात हो गया था। घर में पिता राजकिशोर और छोटा भाई विजय कुमार हैं। सोमवार को गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के पास सहजन के पेड़ के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है उसी पेड़ पर चढ़ कर फली तोड़ने के लिए चढ़ा था। जैसे ही फली तोड़ने लगा तो हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से झुलसकर नीचे गिर गया। चीख पुकार सुन ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस कर्मचारियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ नीलम सिंह का कहना है कि जानकारी मिली थी करंट लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है उसकी मृत्यु हो गई है शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।