Tragic Suicide of 50-Year-Old Bus Driver in Urai Investigation Underway बस चालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Suicide of 50-Year-Old Bus Driver in Urai Investigation Underway

बस चालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Orai News - उरई के शांति नगर में 50 वर्षीय हृदेश वर्मा, जो एक इंटर कॉलेज में बस चालक थे, ने अकेलेपन के कारण आत्महत्या कर ली। सोमवार को उनकी पत्नी और पुत्र चाचा के घर गए थे, जिससे वह अकेले रह गए। मंगलवार सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 9 April 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
बस चालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

उरई। शांति नगर स्थित विनोद कुमार के मकान में 50 वर्षीय हृदेश वर्मा किराए पर रहते थे। वह एक इंटर कॉलेज में बस चालक थे। सोमवार को वह विद्यालय से घर चले गए इसी दौरान काम के वक्त पुत्र शैलेंद्र जो ट्रक चलाता है घर आया और चाचा धर्मेंद्र कुमार के घर गांधी नगर चला गया। पुत्र ने मां अनीता से कहा वह भी चाचा के घर आ जाएं। पत्नी के चले जाने पर हृदेश घर में अकेला हो गया। इसी दौरान रात में उसने कमरे में फंदा लगा खुदकुशी कर ली। मंगलवार सुबह पत्नी व पुत्र कमरे पर पहुंचे तो पिता का शव फंदे पर लटका देखा। पुत्र ने चाचा धर्मेंद्र के साथ पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।