नए वित्तीय वर्ष में युवाओं को उद्यमी बनाएगी सरकार
Firozabad News - उत्तर प्रदेश सरकार नए वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख बेरोजगार युवाओं को उद्यमी बनाएगी। युवाओं को ₹500000 तक का ब्याज मुक्त बैंक लोन मिलेगा, जिससे वे स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। फिरोजाबाद में 2200 युवाओं को...

फिरोजाबाद। योगी सरकार नए वित्तीय वर्ष में प्रदेश के डेढ़ लाख बेरोजगार युवाओं को उद्यमी बनाएगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए युवाओं को ₹500000 रुपये तक का ब्याज मुक्त बैंक लोन दिलाया जाएगा। जिससे वह अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे। सुहागनगरी के 2200 युवाओं को इसका लाभ मिलने जा रहा है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। विश्व के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रदेश में एक लाख एवं आगामी 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार युक्त बनाना है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के अंतर्गत प्रदेश के लाख लक्ष्य के विपरीत सापेक्ष कुल 41354 मामलों में 1620 करोड़ का बैंक लोन स्वीकृत किया। वहीं 27665 लाभार्थियों को कुल 1100 करोड़ का बैंक लोन वितरण किया है।
वहीं दूसरी ओर विगत वित्तीय वर्ष का 72335 का बैकलॉग चल रहा है। जिसमें नए वित्तीय वर्ष एवं आगामी वित्तीय वर्ष में प्राप्त किया जाना है। जिसको लेकर शासन द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025, 26 के लिए प्रदेश में डेढ़ लाख लाभार्थियों को स्कीम से लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। जिला बार लक्ष्य घोषित कर दिया है।
शासन ने इस बार फिरोजाबाद जनपद का लक्ष्य पिछली साल की अपेक्षा दोगुना से अधिक निर्धारित कर दिया है। अब चालू वित्तीय वर्ष में 2200 बेरोजगार युवाओं को स्कीम का लाभ दिलाया जाएगा। इस संबंध में मिशन निदेशक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के विजेंद्र पांडियन ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
लंबित आवेदनों को मिलेगी प्राथमिकता
मिशन निदेशक ने स्पष्ट कर दिया है कि यह लगातार चलने वाली योजना है। वित्तीय वर्ष के बैकलॉग को प्राथमिकता पर सबसे पहले पूरा किया जाएगा। लंबित आवेदन पत्र पर अप्रैल माह में भी स्वीकृत एवं वितरण की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आवेदन पत्रों का रिनुअल आदि की कोई आवश्यकता नहीं है।
शासन ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। नई वित्तीय वर्ष के लिए जनपद को 2200 युवाओं को योजना से लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में मुख्यालय के दिशा निर्देश हाल ही में प्राप्त हुए हैं। जिनका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। ---संध्या,उपायुक्त उद्योग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।