Municipality Sets Record with Over 7 Crore Recovery in Tax Collection for FY 2023-24 पालिका ने की 7.1 करोड़ की रिकार्ड वसूली, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMunicipality Sets Record with Over 7 Crore Recovery in Tax Collection for FY 2023-24

पालिका ने की 7.1 करोड़ की रिकार्ड वसूली, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर पालिका ने कर-करेत्तर में सात करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली कर नया रिकार्ड कायम किया है। पालिका न

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 9 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
पालिका ने की 7.1 करोड़ की रिकार्ड वसूली, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर पालिका ने कर-करेत्तर में सात करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली कर नया रिकार्ड कायम किया है। पालिका ने 15 वर्ष से ज्यादा बकाए की शत-प्रतिशत वसूली की है। इससे पालिका की आय बढ़ने के साथ ही विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। इस बावत ईओ डा.बृजेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद को शासन से कर-करेत्तर की वसूली के लिए कुल 4.67 करोड़ रुपये की वार्षिक वसूली का लक्ष्य मिला था। बकाया करों की वसूली के लिए पालिका में एक कर अधीक्षक के अलावा चार राजस्व निरीक्षक तैनात हैं। कर अधीक्षक के नेतृत्व में बकाया की वसूली के लिए राजस्व निरिक्षकों व कर अमीनों की टीमें बनाकर अभियान चलाया गया। नए-पुराने भवनों, दुकानों के प्रीमियम की नीलामी, दो फीसदी अतिरिक्त स्टांप शुल्क, बेकरी, मिठाई दुकान, लकड़ी की टाल, ई रिक्शा लाइसेंस, भूसा की टाल, पाड़-बल्ली की टाल, फ्लोर मिल, मैरिज हॉल, गेस्ट हाउस, दूध की डेयरी, पेथोलॉजी लैब, हॉस्पिटल, डेंटल क्लिनिक, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड सेंटर समेत सभी संसाधनों से जल कर व गृह कर के रूप में कुल व 7.1 करोड़ रुपये की वसूली की गई। जो कि पालिका की अब तक करों से की गई सबसे ज्यादा वसूली है। इसमें भवन स्वामियों से बेहतर संवाद स्थापित कर नगरीय सुविधाओं को और बेहतर किये जाने को सुझाव भी मांगे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।