Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsKanpur Cricketers Kulvinder Bagga and Ajay Thakur Selected for UP Veterans Team
दो क्रिकेटर का उप्र वेटरन चैलेंजर ट्रॉफी में चयन
Mathura News - कानपुर में 12 और 13 अप्रैल को होने वाली चैलेंजर ट्रॉफी के लिए कुलविंदर बग्गा और अजय ठाकुर का चयन उप्र वेटरन की टीम में हुआ है। इस चयन पर मथुरा वेटरन के सदस्यों ने क्रिकेटरों को बधाई दी है।
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 9 April 2025 05:08 AM

कानपुर में 12 एवं 13 अप्रैल को खेली जाने वाली चैलेंजर ट्रॉफी के लिए जिले के दो क्रिकेटरों का उप्र वेटरन की टीम में चयन हुआ है। जिले से कुलविंदर बग्गा एवं अजय ठाकुर का चयन टीम में किया गया है। क्रिकेटरों के चयन पर मथुरा वेटऱन के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा, सचिव प्रवीन भारद्वाज, ऐपीसीएल के अध्यक्ष चौ़ कृष्णवीर सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ़ महेश मित्तल, ऑडिटर तन्मय अग्रवाल, सदस्य सौरभ श्रीवास्तव, पंकज चतुर्वेदी, मनोज यादव, पप्पन यादव, मिंटू कुरैशी, विजय चौहान, अनुराग चौहान, राजेश सैनी, जितेंद्र भरंगर, नितिन कटारा आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।