विस्थापितों व उनके आश्रितों के हितों को अनदेखी कर रही डीवीसी : सुधांशु
पंचेत डैम के विस्थापितों और उनके परिवारों के हक की अनदेखी के खिलाफ कांग्रेस नेता सुधांशु शेखर झा ने आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि विस्थापित ग्रामीणों ने देश की तरक्की के लिए बलिदान दिया है, लेकिन...

पंचेत, प्रतिनिधि। पंचेत डैम के सैकड़ों विस्थापितों व उनके हजारों आश्रित परिवार के हितों की अनदेखी करना भावी योजना के लिए वाधक बना हुआ है। उक्त बातें कांग्रेस सह इंटक के वरिष्ठ नेता सुधांशु शेखर झा ने शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि पंचेत जलाशय के आसपास बसे गांवों के हजारों विस्थापित ग्रामीण भोले-भाले हैं। उन्होंने देश की तरक्की व पंचेत हाईडल पावर स्टेशन की स्थापना के लिए अपनी र्कुबानी दी है। तभी पंचेत-मैथन हाईडल पावर स्टेशन की स्थापना देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने किया। उन्होंने पंचेत हाईडल पावर स्टेशन का उद्घाटन स्वंय खड़े रहकर आदिवासी महिला बुधनी मंझियान के हाथों कराया था। अफसोस की बात है कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरु पर विस्थापितों के रहे अगाध श्रद्धा और विश्वास को डीवीसी छलने का काम कर रही है। जिस वजह से पंचेत जलाशय के विस्थापित आजतक अपने हक और हुकूक की लड़ाई लड़ रहे हैं। कहा कि पंचेत जलाशय के विस्थापित ग्रामीण मत्स्यजीवियों के जीविकोपार्जन की उन्होंने सफलतापूर्वक लंबी लड़ाई लड़ी है। पंचेत जलाशय वस्तुहारा संग्राम समिति विस्थापितों के भावना के अनुरुप डीवीसी अपना समाधान ढूंढे। कहा कि विस्थापितों के आंदोलन में वे एक न्याय योद्धा के रूप में पंचेत जलाशय विस्थापित वस्तुहारा संग्राम समिति के आह्वान पर हर वक्त तैयार रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।