अपडेट - मेरठ के युवक को सीरिया भेजकर जिहादी बनाने की साजिश
Meerut News - मेरठ के किठौर निवासी अली मुर्तजा को सऊदी अरब में बंधक बनाकर सीरिया भेजने का प्रयास किया गया। आरोप है कि हाजी शहजाद ने उसका पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया और जिहाद के लिए दबाव बनाया। मुर्तजा ने सोशल...

मेरठ/किठौर। मेरठ के किठौर निवासी एक युवक को सऊदी अरब में बंधक बनाकर सीरिया भेजने और जिहाद में शामिल करने का प्रयास किया गया। दुबई में युवक का पासपोर्ट भी आरोपियों के कब्जे में है। युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर भारत सरकार से मदद मांगी है। एटीएस व एनआईए से भी आरोपियों की जांच कराने की मांग की गई है। किठौर के मोहल्ला मौसमखानी निवासी अली मुर्तजा पुत्र अफजाल अहमद 26 मार्च को उमरा करने सऊदी गए थे। टिकट और बाकी बंदोबस्त किठौर निवासी अब्दुल्ला टूर एंड ट्रेवल्स के मोहम्मद अब्दुल्ला की ओर से कराया गया था। अली मुर्तजा का आरोप है कि सऊदी में उनके रहने के लिए रुड़की निवासी हाजी शहजाद ने होटल कराया था। आरोप लगाया कि शहजाद ने उनका पासपोर्ट अपने कब्जे में रख लिया और लगातार सीरिया जाकर जिहाद में शामिल होने के लिए दबाव बनाया। अली मुर्तजा ने आरोप लगाया कि उसका ब्रेनवाश करने की साजिश की गई। उससे कहा गया कि सीरिया में उसे कमांडर बनवा दिया जाएगा और 50 हजार डॉलर हर महीने दिलाए जाएंगे। उसे बताया कि दुबई से होते हुए वह आराम से सीरिया भेजा जा सकता है। अली मुर्तजा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर भारत सरकार से मदद मांगी है। एसएसपी मेरठ को भी टैग की गई है। वीडियो में यह भी बताया है कि वह होटल से भागकर अपने एक परिचित के पास पहुंच गए हैं। इस वीडियो के बाद अली मुर्तजा का परिवार दहशत में है। पत्नी रुखसार पति की सकुशल वतन वापसी की मांग कर रही है। उधर, चर्चा यह भी है कि स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप कर हाजी शहजाद के साथियों से अली मुर्तजा का पासपोर्ट वापस दिला दिया है। हालांकि परिवार इस तरह की जानकारी से अभी इंकार कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।