शॉट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति राश
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि

कतरास। कतरास के आनंद मोहल्ला में राजेन्द्र साव के आवास पर शनिवार की सुबह लगभग 11.30 बजे शॉट सर्किट से आग लग गयी, जिससे यहां अफरा तफरी मच गयी। सूचना पाकर धनबाद से अग्निशामक वाहन यहां पहुंची। लेकिन तब तक आसपास के लोगों के द्वारा पानी डालकर आग पर काबू पा लिया गया। आगलगी की घटना में घर में रखे फोल्डिंग खटिया समेत कपड़ा व अन्य सामग्री जल कर राख हो गया। बताया जाता है कि आसपास के लोगों ने किसी तरह से घर में रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकाल दिया, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। दूसरी तरफ कतरास बाजार में कतरास पोस्ट ऑफिस रोड में खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई। युवक बाइक लेकर कतरास कॉलेज गया था, जहां बाइक खराब हो गया था। बाइक को ठीक कर रहा था, इसी बीच अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने पानी डाल कर आग को बुझाया, जिससे बाइक जलने से बच गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।