रेलवे अस्पताल परिसर में फायर फाइटिंग ट्रेनिंग का हुआ आयोजन
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को आग से बचाव के तरीके सिखाए गए। अग्निशामक टीम ने लाइव ड्रिलिंग की और अग्नि...
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में मॉकड्रिल कर अग्निशमन सेवा सप्ताह को लेकर बुधवार को रेलवे अस्पताल परिसर में फायर फाइटिंग ट्रेनिंग का आयोजन किया। उद्देश्य आग से बचाव को लेकर जागरूक करना था।फायर सर्विस अधिकारियों ने रेलवे अधिकारी वा कर्मचारियों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी। अग्निशमन टीम ने लाइव ड्रिलिंग कर दिखाया। साथ ही आगलगी से बचाव के तरीके भी बताये गये ताकि वे भविष्य में अग्नि संबंधित होने वाली दुर्घटनाओं से अपने और अपने आसपास के लोगों का अग्निशमन यंत्र के सही इस्तेमाल से बचाव कर सकें।इसके साथ ही अलग-अलग अग्निशामक यंत्र के सही तरीके से उपयोग करने की भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर रेलवे अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एस के शर्मा, डॉक्टर एस सोरेन, डॉक्टर नंदनी सांड सहित रेलवे अस्पताल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।