फरार अंकित मोतला की चौतरफा घेराबंदी शुरु
Meerut News - मेरठ में होटल राजरानी मामले में पुलिस ने अंकित मोतला और तरुण मलिक की तलाश तेज कर दी है। जुए के पर्दाफाश के बाद 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई फरार हैं। पुलिस ने होटल की जमीन और अन्य शिकायतों...

मेरठ/दौराला। होटल राजरानी प्रकरण में पुलिस अंकित मोतला की चौतरफा घेराबंदी में जुट गई है। अभी तक पुलिस फरार लोगों की तलाश कर रही थी लेकिन पुलिस ने अब अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए होटल व उसमें मौजूद सुविधाओं से जुड़ा विवरण भी तलाशना शुरु कर दिया है। अफसरों का कहना है कि जांच में कुछ और बिंदु शामिल किए गए हैं। करीब 20 से ज्यादा नाम सामने आए हैं, जिन्हें मुकदमे में शामिल किया जाएगा। दादरी निवासी अंकित मोतला और तरुण मलिक ने पार्टनरशिप में दिल्ली-दून हाईवे पर राजरानी होटल एवं रेस्टोरेंट खोल रखा है। मंगलवार को एक सूचना के बाद एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने साइबर व एएचटीयू में तैनात पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर होटल पर छापा मारा और बड़े स्तर पर चल रहे जुए का पर्दाफाश किया। जुआ खेलते 31 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि अंकित मोतला, तरुण मलिक समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। फिलहाल पुलिस अंकित मोतला, तरुण मलिक, असलम प्रधान व प्रवीन मोतला की तलाश में दबिश दे रही है लेकिन वह हाथ नहीं आ रहे। दबाव बनाने के लिए पुलिस ने अब जांच का दायरा बढ़ा दिया है। दरअसल, पुलिस को शिकायत मिली थी कि होटल का एक बड़ा हिस्सा सिंचाई विभाग की जमीन पर है। इसके अलावा पार्किंग वाला हिस्सा ग्राम सभा की जमीन में आता है। बिजली कनेक्शन समेत कुछ अन्य शिकायत भी आई, जिन्हें पुलिस ने जांच के बिंदुओं में शामिल कर लिया है। पुलिस गोपनीय तरीके से जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि अगर आरोप सही साबित हुए तो पुलिस होटल के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई अमल में ला सकती है।
मुकदमे में शामिल होंगे और नाम
इस पूरे मामले में अभी तक 37 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 31 लोग गिरफ्तार किए गए थे जो जमानत पर बाहर आ गए हैं। जल्द ही इसमें डेढ़ दर्जन से नाम शामिल किए जा सकते हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो 16 से 18 नाम और सामने आए हैं, जिनकी भूमिका की जांच भी लगभग पूरी हो गई है। अफसरों की मानें तो सोमवार तक इन नामों से पर्दा उठाया जा सकता है। इसके बाद उन्हें मुकदमे में शामिल किया जाएगा।
इनका कहना है...
होटल प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ और नाम सामने आए हैं, जिन्हें मुकदमे में शामिल कर लिया जाएगा। जहां तक बात जमीन व अवैध कब्जे की है तो इसकी भी जांच करा ली जाएगी। - अवनीश कुमार, एसपी क्राइम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।